शिवराज ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर दी योजनाओं की जानकारी

Shivraj met the Prime Minister and gave information about the plans
शिवराज ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर दी योजनाओं की जानकारी
मध्य प्रदेश शिवराज ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर दी योजनाओं की जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही केन और बेतवा नदी को जोड़ने की योजना की मंजूरी पर आभार माना। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया है कि, आज मैंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना स्वीकृत किए जाने पर मध्यप्रदेश की जनता की ओर से हृदय से धन्यवाद दिया। इस वर्ष के बजट में केन और बेतवा दो नदियों को जोड़ने के लिए बजट में 44 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि स्वीकृत हुई है।

चौहान ने कहा, इन दोनों नदियों को जोड़कर जो बांध बनेंगे, उससे लगभग 10 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होगी और 50 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। इससे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में आने वाला बुंदेलखण्ड लाभान्वित होगा। प्रधानमंत्री से हुई चर्चा का हवाला देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री से मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादों के निर्यात तथा नर्मदा मैया के दोनों तटों पर प्राकृतिक खेती करने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई।

साथ ही गांवों और शहरों का जन्मदिन मनाने तथा विकास कार्यों के प्रयासों से भी प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री से केन और बेतवा परियोजना के भूमिपूजन, सेल्फ हेल्प ग्रुप की बहनों के सात नवीन पोषण आहार संयंत्रों के उद्घाटन तथा इंदौर में कचरे से सीएनजी बनाने के प्लांट के लोकार्पण के लिए अनुरोध किया।

(आईएएनएस)

Created On :   3 Feb 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story