सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले शिवराज, सत्यमेव जयते
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले शिवराज
- सत्यमेव जयते
नई दिल्ली, 19 मार्च (फरवरी)। मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जताई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सत्य की जीत बताया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, सत्यमेव जयते। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र का मजाक बनाकर रख दिया था। वल्लभ भवन को दलालों के अड्डा बना दिया था। शराब माफिया, रेत और परिवहन माफिया हावी हो रहे थे। कानून और व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को शुक्रवार शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। भाजपा की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दिया है, जबकि विधानसभा स्पीकर ने बीते 16 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होने के बाद विधानसभा सत्र को यह कहकर 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था कि राज्य में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। इस प्रकार राज्य में कमलनाथ सरकार रहेगी या जाएगी, इसका फैसला शुक्रवार को हो जाएगा।
Created On :   19 March 2020 9:30 PM IST