ईसी पर आरोपों की बरसात: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग का नाम लिए बिना फिर सीईसी पर साधा निशाना

- चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा- गांधी
- राहुल गांधी ने 36 सेकेंड का वीडियो एक्स पर साझा किया
- भारत के चुनाव आयोग को वोट चोरों को संरक्षण देना बंद करना चाहिए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बगैर नाम लिए बिना शुक्रवार को एक बार फिर से चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग का नाम लिए बिना कहा, चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा। आपको बता दें एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट डिलीट करने के आरोप से वोट चोरी के आरोप को और हवा दी है।
भारत के चुनाव आयोग को वोट चोरों को संरक्षण देना बंद करना चाहिए। उन्हें एक सप्ताह के भीतर कर्नाटक सीआईडी को सभी सबूत सौंप देने चाहिए।
राहुल गांधी ने बीते दिन की अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का 36 सेकेंड का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ - ऐसे भी हुई वोट चोरी! चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा। गांधी 36 सेकंड के वीडियो में कथित "वोट चोरी" की कार्यप्रणाली के बारे में बता रहे हैं।
आपको बता दें राहुल गांधी ने बीते दिन गुरुवार शाम ने अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा था कि देश के युवा, देश के छात्र, देश की जेन जी, संविधान की रक्षा करेंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी रोकेंगे। मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं। जय हिंद!"
कांग्रेस नेता ने सीईसी ज्ञानेश कुमार पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि बहाने बनाना बंद करें। सबूत कर्नाटक सीआईडी को तत्काल देने चाहिए। जब कांग्रेस के अलंद प्रत्याशी ने इस हेराफेरी का पर्दाफाश किया, तो राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज की, लेकिन सीआईडी जांच को सीईसी ने रोक दिया।
गांधी ने अपनी पीसी में कहा था, कर्नाटक सीआईडी ने 18 महीनों में ईसी को 18 पत्र लिखें, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने ये भी कहा सीईसी ने चोरी को रोक दिया। अगर यह वोट चोरी हो जाती , और 6,018 वोट डिलीट हो जाते, तो कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव हार जाता। हालांकि राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए चुनाव आयोग ने कहा भ्रमित प्रचार किया जा रहा है, वोट को ऑनलाइन नहीं हटाया नहीं जा सकता है। इसकी अपनी एक प्रोसेस है।
Created On :   19 Sept 2025 1:27 PM IST