श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने वीडियो जारी कर सांसद महेश शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप, सुरक्षा की मांग

Shrikant Tyagis wife releases video, accuses MP Mahesh Sharma of serious allegations, demands protection
श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने वीडियो जारी कर सांसद महेश शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप, सुरक्षा की मांग
उत्तर प्रदेश श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने वीडियो जारी कर सांसद महेश शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप, सुरक्षा की मांग
हाईलाइट
  • सांसद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई

डिजिटल डेस्क, नोएडा। श्रीकांत त्यागी मामला अभी ठंडा होता दिखाई नहीं दे रहा है। श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने एक वीडियो जारी कर गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अनु त्यागी ने अपनी वीडियो में बताया है कि शर्मा समाज को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे हैं। अनु त्यागी ने खुद के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें डॉक्टर महेश शर्मा से जान का खतरा है।

इससे पहले भी अनु त्यागी अपने कई वीडियो जारी कर डॉक्टर महेश शर्मा के खिलाफ बोल चुकी हैं। त्यागी समाज लगातार मेरठ में और अन्य जिलों में धरना प्रदर्शन कर रहा है और यह मांग की जा रही है कि अनु त्यागी के साथ पुलिस ने जो व्यवहार किया है, उससे हुई मानसिक प्रताड़ना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनु त्यागी को मिलने का वक्त दिया जाए। साथ ही त्यागी समाज लगातार यह भी मांग कर रहा है की छह अन्य लड़कों जिन पर पुलिस ने जबरन मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ भी सभी मामलों को हटाया जाए। अनु त्यागी द्वारा लगातार इस तरीके के वीडियो जारी किए जा रहे हैं, जिसमें वह सांसद महेश शर्मा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते दिखाई दे रही हैं। कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी का नौ सदस्यीय दल अनु त्यागी से मिलकर आया है। अनु त्यागी के इन वीडियोस पर अभी तक डॉ महेश शर्मा की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Sept 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story