सोनिया और राहुल पार्टी के नेता थे और रहेंगे - सचिन पायलट

Sonia and Rahul were party leaders and will remain so - Sachin Pilot
सोनिया और राहुल पार्टी के नेता थे और रहेंगे - सचिन पायलट
नोएडा सोनिया और राहुल पार्टी के नेता थे और रहेंगे - सचिन पायलट

डिजिटल डेस्क,नोएडा। गोवर्धन पूजा करने के लिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज नोएडा पहुंचे डीएनडी पर कांग्रेसी कार्यकतार्ओं ने उनका जमकर स्वागत किया फूल मालाएं पहनाई और फिर वह आगे बढ़े। सचिन पायलट नोएडा में पैतृक वैदेपुरा गांव में गोवर्धन की पूजा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और उनके कई सवालों का जवाब भी दिया। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर एक बात कही कि सोनिया और राहुल पार्टी के नेता थे और रहेंगे।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांग्रेस में हुआ चुनाव यह दर्शाता है कि लोकतंत्र और लोकशाही के लिए यह एक शुभ संकेत है, नौ हजार लोगों ने अपने अध्यक्ष की चुना है। कांग्रेस में पूरी पारदर्शी और बिना भेदभाव के चुनाव हुआ है। उन्होंने बताया कि कल के साथ 9 बार के विधायक रहे हैं दो बार के सांसद रहे हैं और 50 साल का उनका अनुभव रहा है उन्होंने हमेशा कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में काम किया है आने वाले चुनाव में उनकी अध्यक्षता में पार्टी हर स्टेट में काम करेगी। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी पार्टी के नेता थे और हमेशा रहेंगे लेकिन अध्यक्ष के रूप में अब मलिकार्जुन खरगे के साथ पूरी पार्टी कदम से कदम मिलाकर हर स्टेट में जहां भी चुनाव है वहां पर काम करेगी।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अध्यक्ष का चुनाव कब और कैसे और क्या प्रक्रिया है यह बिना किसी को पता चले हो जाता है। मैंने कहा कि हमारे यहां 50 परसेंट युवाओं को संगठन में हिस्सेदारी दी जाएगी उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में चुनाव पूरे जोर के साथ लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी की पैदल यात्रा से लोग असल मुद्दों से जुड़े हैं और लोगों को यह पता चला है कि देश में महंगाई बेरोजगारी ही सबसे मेन और अहम मुद्दा है। जिस पर बीजेपी मौन साधे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान मैं भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी। राजस्थान में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा इस सवाल के जवाब से बचते दिखाई दिए सचिन पायलट और कहा एक ही धेय है दुबारा कैसे सरकार बनाई जाए।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Oct 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story