विश्वविद्यालयों की हालत सुधारने और रिसर्च को बढ़ावा देने की मांग लेकर वित्त मंत्री से मिले छात्र

Students met the Finance Minister demanding to improve the condition of universities and promote research
विश्वविद्यालयों की हालत सुधारने और रिसर्च को बढ़ावा देने की मांग लेकर वित्त मंत्री से मिले छात्र
मांग विश्वविद्यालयों की हालत सुधारने और रिसर्च को बढ़ावा देने की मांग लेकर वित्त मंत्री से मिले छात्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उच्च शिक्षा से जुड़े छात्र चाहते हैं कि केंद्रीय बजट में विश्वविद्यालयों में होने वाली रिसर्च पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही छात्र चाहते हैं कि वित्त मंत्रालय ऐसे विश्वविद्यालयों की सुध ले जिनकी स्थिति अच्छी नहीं है। इसी को देखते हुए छात्रों ने उच्च शिक्षा तथा रिसर्च के लिए जीडीपी का दो प्रतिशत बजट निर्धारित करने की मांग, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष रखी है। छात्रों ने वित्त मंत्री से राज्य विश्वविद्यालयों की दशा के सुधार पर ध्यान देने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए बजट निर्धारण और रिसर्च के लिए आधारभूत संरचना के विकास मांग भी की है।

इन सभी विषयों पर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विषयों का ज्ञापन दिया। अभाविप ने ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों व लघु शहरों में आधारभूत ढांचे के विकास, जिला केंद्रों पर स्तरीय बहु-खेल स्टेडियमों के निर्माण व व्यवस्थापन की मांग केंद्रीय वित्त मंत्री के समक्ष की। इसके साथ ही छात्रों ने वित्त मंत्री के सामने कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने, विश्वविद्यालयों में स्टार्टअप संस्कृति तथा इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने, विज्ञान की लैबों को उच्च गुणवत्तायुक्त करने आदि विषयों को भी उठाया है।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए उचित तथा पर्याप्त बजट का निर्धारण अति-आवश्यक है। भारत में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के साथ राज्य विश्वविद्यालयों के आधारभूत संरचना के विकास आदि के लिए बजट में बढ़ोतरी होनी चाहिए। इसके साथ ही शोध, स्पोर्ट्स, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्च र के विकास आदि की दिशा में तेजी से प्रयास करने की मांग केन्द्रीय वित्त मंत्री के सामने अभाविप ने रखी है। उन्होंने कहा कि छात्रों को आशा है कि शिक्षा क्षेत्र तथा युवाओं की आकांक्षाओं को मूर्त रुप देने के लिए वित्त मंत्री अभाविप की मांगों पर शीघ्र निर्णय लेंगी।

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले अभाविप के प्रतिनिधिमंडल में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, साक्षी सिंह, हरिकृष्ण नागोथू, अंकिता पंवार, बिराज विश्वास उपस्थित रहे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   2 Jan 2023 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story