कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एनएमसीएच के अधीक्षक निलंबित, देर रात निरीक्षण किया था तेजस्वी ने
डिजिटल डेस्क, पटना। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार की रात एनएमसीएच का औचक निरीक्षण किया था, जिसमे कई कमियां पाई गई थी।
स्वास्थ्य मंत्री सिंह गुरुवार की रात एनएमसीएच का दौरा किया था और वहां कई तरह की अनियमितताएं पाईं। खासकर मरीजों के बेड को लेकर अव्यवस्था थी।
उस दौरान भर्ती मरीजों ने भी कई प्रकार की समस्याओं को लेकर शिकायत की थी।
बताया जाता है कि डेंगू के मरीजों को सामान्य मरीजों के साथ रखा गया था। यही नहीं कई मरीजों ने भी व्यवस्था को लेकर गंभीर शिकायतें की थी। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने भी गहरी नाराजगी प्रकट की थी।
शिकायत मिलने के बाद मंत्री ने व्यवस्था को लेकर कई निर्देश भी दिए थे।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को भी इसपर कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद कार्य में लापरवाही, अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन नहीं करने, प्रशासनिक अक्षमता तथा विभागीय निदेशरें की अवेहलना करने के कारण मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   15 Oct 2022 1:00 AM IST