धान खरीद के लिये केंद्र पर दबाव बनायेगी तेलंगाना सरकार
- धान खरीद के लिये केंद्र पर दबाव बनायेगी तेलंगाना सरकार
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रबी सीजन के दौरान राज्य से धान की पूरी फसल खरीदने की मांग करते हुये केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध तेज करने का फैसला किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब से 100 फीसदी धान खरीद रही है और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा तेलंगाना का 100 फीसदी धान खरीदे जाने की मांग करते हुये विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि यह तेलंगाना के किसानों के लिये जीवन और मृत्यु का मुद्दा है और उनकी पार्टी इस बार धान की खरीद को लेकर कड़े संघर्ष के लिये तैयार है।मुख्यमंत्री ने इस संबंध में रणनीति तैयार करने के लिये 21 मार्च को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की बैठक बुलाई है।
उन्होंने सभी विधायकों, विधान पार्षदों, पार्टी के राज्य कार्यकारी समिति के सदस्यों, जिलाध्यक्षों, जिला परिषद अध्यक्षों, डीसीसीबी के अध्यक्षों, डीसीएमएस और रायतु बंधु समितियों के जिला अध्यक्षों को बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया है।केसीआर ने कहा कि बैठक में धान की फसल खरीदने के लिये केंद्र सरकार पर दबाव बनाने हेतु धरना, आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करने की योजना तैयार की जायेगी।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल, उसी दिन इस मसले पर केंद्रीय मंत्रियों और प्रधानमंत्री से मिलने के लिये दिल्ली रवाना होगा।लोकसभा और राज्यसभा में भी टीआरएस सदस्य तेलंगाना में आंदोलन के अनुरूप विरोध प्रदर्शन करेंगे
(आईएएनएस)
Created On :   19 March 2022 7:33 PM IST