तेलंगाना विस उपचुनाव : डुब्बक सीट पर भाजपा आगे
- तेलंगाना विस उपचुनाव : डुब्बक सीट पर भाजपा आगे
हैदराबाद, 10 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य के डुब्बक विधानसभा सीट पर आगे चल रही है।
चौथे दौर की मतगणना समाप्त होने तक भाजपा उम्मीदवार एम. रघुनंदन राव सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की उम्मीदवार एस. सुजाता से 2,684 मतों से आगे थे।
भाजपा ने पहले दौर से ही बढ़त बना लिया था और बाद के तीन दौरों में भी यही सिलसिला जारी रहा।
3 नवंबर को हुए उपचुनाव में 82.61 फीसदी मतदान हुआ था।
कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई।
इस साल अगस्त में टीआरएस के एस. रामलिंगा रेड्डी के निधन के बाद उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। नतीजे कुल 23 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
टीआरएस ने रामलिंगा रेड्डी की विधवा सुजाता को मैदान में उतारा। उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के चेरुकु श्रीनिवास रेड्डी और भाजपा के रघुनंदन राव के साथ है।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   10 Nov 2020 12:01 PM IST