उम्मीदवार तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने झोंकी ताकत, राष्ट्रीय स्तर के 29 पदाधिकारी कर रहे हैं उम्मीदवारों का चयन

The Bharatiya Janata Party exerted its strength, 29 national level office bearers are selecting the candidates
उम्मीदवार तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने झोंकी ताकत, राष्ट्रीय स्तर के 29 पदाधिकारी कर रहे हैं उम्मीदवारों का चयन
दिल्ली नगर निगम चुनाव उम्मीदवार तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने झोंकी ताकत, राष्ट्रीय स्तर के 29 पदाधिकारी कर रहे हैं उम्मीदवारों का चयन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर किसी आयोजन जैसा नजारा देखने को मिला जहां टिकट की उम्मीद पाले हुए कार्यकर्ता अपना बायोडाटा जमा करने के लिए पहुंचेते दिखाई दिए। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य स्तर के 60 पदाधिकारी 14 सांगठनिक जिलों में जीत की उम्मीद वाले उम्मीदवारों को चुन रहे हैं। वहीं आलाकमान ने संगठन के 1 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और 4 राष्ट्रीय महासचिव की टीम समेत कुल 29 पदाधिकारियों को प्रत्याशियों की स्क्रूटनी के लिए जिम्मेदारी दे रखी है।

बीजेपी के पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे और अपना आवेदन जमा किया। भारतीय जनता पार्टी ने आवेदनों को जमा करने के लिए कार्यालय में ही एक पेटी का लगा रखी है, जिसमें टिकट की उम्मीद रखने वाले नेताओं को अपना आवेदन जमा करने और अपने क्षेत्र में प्रचार करने के लिए कहा गया है। मत पेटिका में दिए गए बायोडाटा से स्क्रूटनी कर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।

राष्ट्रीय टीम भी मैदान में उतरी है

राजधानी के नगर निगम चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी कितना अधिक सक्रिय और गंभीर है, इस बात का अंदाज केवल इस बात से लग जाता है की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कई सदस्यों समेत कुल 29 राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी प्रत्याशियों के चयन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। राष्ट्रीय टीम में उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवी, राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सखालिया, राष्ट्रीय महासचिव डी पुरंदेश्वरी और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे समेत कुल 29 पदाधिकारी लगातार दिल्ली के अलग-अलग जिलों में प्रत्याशियों के चयन को लेकर अपनी रिपोर्ट बना रहे हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 Nov 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story