एटीएम में ब्लास्ट कर लुटेरे ने 11 लाख से अधिक रुपए लूटे
- विस्फोटक की जांच
डिजिटल डेस्क, सतारा। राज्य के सतारा जिले में बुधवार तड़के एक लुटेरे ने सीसीटीवी कैमरे पर गहरा रंग छिड़क दिया और फिर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में विस्फोट कर 11 लाख रुपये से अधिक की लूटपाट की। मामले की जानकारी पुलिस ने दी।
घटना नागठाणे गांव में तड़के करीब 2.45 बजे हुई, जब ग्रामीण सो रहे थे तो लुटेरा रुमाल और चेहरा ढके एटीएम में घुसा। अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने सीसीटीवी में कुछ गहरे रंग का स्प्रे किया और फिर केबिन में दो एटीएम डिस्पेंसर में से एक को विस्फोट करने के लिए कुछ विस्फोटक का इस्तेमाल किया।
बोरगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वह एक एटीएम को खोलने में सफल रहा और उससे 11.16 लाख रुपये लूट लिए, जबकि दूसरे एटीएम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
एक अधिकारी ने कहा, विस्फोटक की जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टया यह जिलेटिन आधारित प्रतीत होता है, लेकिन हम पूरी जांच के बाद ही कह सकते हैं। विस्फोट से पहले के सीसीटीवी फुटेज में यह देखने को मिला कि लुटेरा तड़के करीब 2.30 बजे एटीएम में घुसा था और बमुश्किल 15 मिनट में उसने रुपए लूट लिए और स्कूटी से फरार हो गया।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Sept 2022 8:00 PM IST