महाकाल से जुड़े विज्ञापन पर मचा बवाल

There was a ruckus on the advertisement related to Mahakal
महाकाल से जुड़े विज्ञापन पर मचा बवाल
मध्य प्रदेश महाकाल से जुड़े विज्ञापन पर मचा बवाल
हाईलाइट
  • विज्ञापन जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। ऑन लाइन खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने वाली जोमैटो कंपनी का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महाकाल थाली का जिक्र है। इस पर उज्जैन के पुजारियों ने नाराजगी जताई है। इस मामले के सामने आने पर राज्य के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विज्ञापन की सत्यता का पता लगाने के लिए उज्जैन के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म अभिनेता रितिक रौशन कह रहे हैं, थाली खाने का मन किया तो उज्जैन में महाकाल से मंगा लिया। इस विज्ञापन पर उज्जैन के तमाम पुजारियों ने ऐतराज जताया है, साथ ही जोमेटो कंपनी और रितिक रौशन से माफी मांगने की मांग की है।

पुजारियों का आरोप है कि कंपनी ने अपनी साख बढ़ाने के लिए महाकाल के नाम का उपयोग किया है, जबकि महाकाल मंदिर से भोग की कोई थाली डिलेवरी नहीं की जाती। इस विज्ञापन के तूल पकड़ने के बाद राज्य के गृहमंत्री मिश्रा ने कहा है कि, प्रथम ²ष्टया वीडियो माफिर्ंग वाला प्रतीत होता है, इसलिए एसपी उज्जैन को यह पता लगाने के निर्देश दिए हैं कि वे पता लगाएं कि यह माफिर्ंग किया हुआ है या सत्य है, इसकी सत्यता की जांच कर वास्तविकता से अवगत कराएं।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Aug 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story