चौक-चौराहों पर राजनीति पर बात करते तो हैं, मगर अच्छे नेता की खोज नहीं कर पाते : प्रशांत किशोर
डिजिटल डेस्क, सिवान। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कहा कि चौक-चौराहों पर राजनीति पर तो यहां के लोग बात करते हैं, मगर अच्छे नेता की खोज नहीं कर पाते। अपनी जन सुराज पदयात्रा के दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लोगों को कुछ और समझ आता हो या न आता हो, लेकिन राजनीति बहुत अच्छे से समझ आती है।उन्होंने कहा कि जहां भी चार आदमी बैठ जाते हैं घर में, खेत-खलिहान मे, चौक-चौराहों पर, चाय की दुकान पर वो राजनीति की ही बात करते हैं, लेकिन जब चुनाव होते हैं तब चार मुद्दों पर ही वोट देते हैं।
किशोर ने कहा कि ये बात हम और आप जानते हैं, तो ये बात नेता भी जानते हैं कि काम करने की जरूरत क्या है। बिहार की जनता कितना ही बात कर ले वो वोट चार चीजों पर ही देती है, इसलिए आज बिहार की दशा नहीं सुधर रही है। ऐसा नहीं है की आपको पता नहीं है की शिक्षा जरूरी है लेकिन आप कभी शिक्षा पर वोट नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि रोजगार मिलना चाहिए लेकिन आप वोट देते है चीन और पुलवामा के नाम पर। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत खराब है। किशोर ने कहा कि आप लोग भाजपा को हारने के लिए या लालू को हारने के लिए वोट देंगे तो आपकी दशा नहीं सुधर सकती है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 March 2023 8:00 PM IST