मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो विधायकों पर ट्रेन में महिला से बदसलूकी का आरोप
डिजिटल डेस्क, सागर/ भोपाल। मध्य प्रदेश के कांग्रेस के दो विधायकों पर ट्रेन में यात्रा के दौरान एक महिला से कथित तौर पर बदसलूकी करने का आरोप लगा है। महिला ने रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार रेवांचल एक्सप्रेस में एक महिला अपने नवजात शिशु के साथ यात्रा कर रही थी। महिला का कहना कि देर रात में ट्रेन में दो विधायक जिनमें सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा और कोतमा से सुनील सराफ भी यात्रा कर रहे थे, यह दोनों विधायक नशे की हालत में थे और उन्होंने उसके साथ बदसलूकी की।
महिला के पति ने इस मामले में एक ट्वीट भी किया, जिसमें कहा गया है कि मेरी पत्नी नवजात शिशु के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही हैं इस दौरान 2 यात्री नशे में हैं और उनसे अभद्रता तक रहे हैं। यह ट्वीट उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल मंत्रालय सहित आईआरसीटीसी और पीएमओ के अलावा डीआरएम भोपाल को भी टैग किया, सागर में जीआरपी आई और उसे वहां उतार लिया गया।
बाद में जीआरपी महिला को अपनी सुरक्षा में लेकर भोपाल पहुंची और महिला ने हबीबगंज जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है, फिलहाल जीआरपी ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है, वहीं कांग्रेस के दोनों विधायकों से संपर्क करने की कोशिश की गई मगर भी उपलब्ध नहीं हुए।
भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए कहा है, कमलनाथ जी जवाब दो दारू पीकर महिला यात्री से छेड़छाड़ करने वाला यह विधायक क्या आपकी पार्टी से है?
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Oct 2022 3:00 PM IST