कानून व्यवस्था की स्थिति और लखीमपुर खीरी मामले पर राज्यसभा में हंगामा

Uproar in Rajya Sabha over law and order situation in Bihar and Lakhimpur Kheri case
कानून व्यवस्था की स्थिति और लखीमपुर खीरी मामले पर राज्यसभा में हंगामा
बिहार कानून व्यवस्था की स्थिति और लखीमपुर खीरी मामले पर राज्यसभा में हंगामा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ सांसदों द्वारा बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति और लखीमपुर खीरी के किसानों को मुआवजे की कमी के मुद्दों को उठाने के बाद राज्यसभा में शुक्रवार को हंगामा हुआ। भाजपा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को उठाया और रालोद सदस्य जयंत चौधरी ने लखीमपुर खीरी कांड के एक साल बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं देने की बात कही।

दोनों मुद्दों पर संबंधित राज्यों के सत्तारूढ़ दलों से आपत्तियां जताई गईं।बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति के मुद्दे पर राजद, जद (यू) और कांग्रेस के सांसदों ने खड़े होकर कड़ी आपत्ति जताई।सदन के सभापति ने कहा कि मुद्दों को उठाया जा सकता है और अगर कोई आपत्तिजनक बात सामने आती है तो उस पर अध्यक्ष द्वारा विचार किया जाएगा।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Dec 2022 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story