राम राज के बजट पर कमेंट करने के चक्कर में आरएसएस को बुरा भला कह गए कुमार विश्वास, उज्जैन में कही बात पर बीजेपी ने जम कर घेरा

Uproar over Kumar Vishwas statement, BJP leaders called RSS illiterate, video viral
राम राज के बजट पर कमेंट करने के चक्कर में आरएसएस को बुरा भला कह गए कुमार विश्वास, उज्जैन में कही बात पर बीजेपी ने जम कर घेरा
विवादित बोल राम राज के बजट पर कमेंट करने के चक्कर में आरएसएस को बुरा भला कह गए कुमार विश्वास, उज्जैन में कही बात पर बीजेपी ने जम कर घेरा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है। इस वीडियो में वह आरएसएस पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, कुमार विश्वास महाकाल की नगरी उज्जैन में विक्रमोत्सव के तहत रामकथा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बजट पर बात करते हुए आरएसएस को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कहा। खास बात यह है कि इस दौरान वहां शिवराज सरकार में मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन और मुकेश टटवाल मौजूद थे। 

कुमार विश्वास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एमपी बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाण पत्र न बांटो। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कुमार विश्वास तुम्हारा स्वागत करने आना पड़ेगा, उज्जैन में कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाणपत्र मत बांटो श्रीमान, कथा के लिए बुलाया गया वह छोड़ बाकी सब करेंगे अधूरे पढ़े लोग, आपसे तो हमारे कथित अनपढ़ कई गुणा ज्यादा अच्छे हैं।' 

कांग्रेस ने किया समर्थन, गरमाई सियासत

कुमार विश्वास के इस बयान को कांग्रेस पार्टी की तरफ से समर्थन मिला है। पार्टी की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि कुमार विश्वास ने जो कहा वो बिल्कुल सच है। आरएसएस बिल्कुल भी नहीं पढ़ती-लिखती, बस नफरत फैलाने का काम करती है। कांग्रेस द्वारा कुमार विश्वास के बयान का समर्थन करने के बाद बीजेपी तिलमिला गई है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि प्रभु श्रीराम को मंदिर में दोबारा स्थापित करने में महती भूमिका निभाने वाले संगठन को ऐसे बयान देना बेहद आपत्तिजनक है। कुमार विश्वास को यह सब शोभा नहीं देता। उन्हें अपना बदलकर कुमार विश्वास से कुमार बकवास कर लेना चाहिए।  

ये था मामला 

कुमार विश्वास अपनी कथा के दौरान 'राम राज्य के समय बजट' के बारे में लोगों को बता रहे थे। इस दौरान उन्होंने हाल ही पेश हुए केंद्र सरकार के बजट को राम राज्य के बजट से जोड़ते हुए आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा 'आज से 4-5 साल पहले बजट आने वाला था। मैं अपने घर में स्टूडियो पर खड़ा था। कुछ रिकॉर्डिंग कर रहा था। वहां एक बच्चे ने मोबाइल ऑन कर दिया। वो बच्चा हमारे साथ काम करता है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी काम करता है। वो मुझसे बोला कि बजट आ रहा है, कैसा आना चाहिए। मैंने कहा- तुमने तो रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य का बजट आना चाहिए। उसने कहा, रामराज्य में कहां बजट होता था। मैंने कहा, समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो। इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है। एक वामपंथी हैं, वो कुपढ़ हैं, उन्होंने पढ़ा सब है, लेकिन सब गलत पढ़ा है। और एक ये वाला है, इन्होंने पढ़ा ही नहीं है। ये सिर्फ बोलते हैं- हमारे वेदों में... देखे नहीं हैं कि कैसे हैं। भाई पढ़ भी लो। तो बोले रामराज्य में किस बात का बजट।' विश्वास के इसी बयान पर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। 


 

Created On :   22 Feb 2023 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story