भाजपा ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया था, अब गुंडाराज से भी मुक्त कराएगी: विजय सिन्हा
डिजिटल डेस्क, आरा। बिहार के भोजपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही हत्याओं के बीच अब मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा आरा पहुंचे और डिहरी गांव में एक पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा ने लालू प्रसाद के जंगल राज से बिहार को मुक्ति दिलाई थी और अब गुंडाराज से मुक्ति के लिए भाजपा संघर्ष करेगी।
आरा परिसदन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा ने कहा कि राजद के तीन जमाई आतंकवादी, अपराधी और भ्रष्टाचारी हैंे। इन तीन जमाइयों के खिलाफ भाजपा खुलकर संघर्ष करेगी। उन्होंने तेजस्वी यादव पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि आपके पिता के पाप के फल को जंगलराज से बिहार को मुक्त कराया था और आपके गुंडाराज से भी बिहार का मुक्त कराएंगे।
सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जंगलराज के विरोध में उन्हें नेता बनाया गया था, लेकिन वे उस जंगलराज की गोद में बिहार की जनता को भूल गए। उन्होंने कहा कि भाजपा यहां जनता का राज स्थापित करेगी।
इससे पहले सिन्हा आरा में जदयू के नेता के भतीजे और ठेकेदार शशि कुमार उर्फ विक्की की हत्या को लेकर पीड़ित परिवार से मिले।
सिन्हा ने कहा कि बिहार के युवराज जो मुख्यमंत्री का सपना देख रहे हैं वे बार बार संवैधानिक संस्थाओं सीबीआई, ईडी, और आईटी पर आरोप लगाकर उनके विरूद्ध अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे है, जबकि राजद ने वर्षों से अपराध, और भ्रष्टाचार को बिहार में बढ़ावा देकर आतंक का राज्य स्थापित कर दिया है।
सिन्हा ने कहा कि जदयू के साथ राजद की सत्ता में वापसी के बाद से बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। हत्या,लूट और डकैती अब आम बात हो गई है। लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष स्वयं सजायाफ्ता है और जेल से निकलने के बाद जमानत पर है। उपमुख्यमंत्री सहित परिवार के अनेक लोगों पर जांच एजेंसियों द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है। यह सभी भी जमानत पर चल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद अपराधी एवं भ्रष्टाचारी को प्रोत्साहन देने में लगे हैं।
उन्होंने सभी लोगों से एकजुट होकर गुंडाराज के खिलाफ सडक पर उतरने की अपील करते हुए कहा कि इस लड़ाई को भाजपा सडक से लेकर सदन तक लड़ेगी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 Nov 2022 8:01 PM IST