राजस्थान के ग्रामीणों ने सड़क जाम किया, दिल्ली पुलिस के जवान लिए शहीद का दर्जा मांगा

Villagers of Rajasthan blocked road, demanded martyr status for Delhi Police jawans
राजस्थान के ग्रामीणों ने सड़क जाम किया, दिल्ली पुलिस के जवान लिए शहीद का दर्जा मांगा
राजस्थान के ग्रामीणों ने सड़क जाम किया, दिल्ली पुलिस के जवान लिए शहीद का दर्जा मांगा
हाईलाइट
  • राजस्थान के ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
  • दिल्ली पुलिस के जवान लिए शहीद का दर्जा मांगा

जयपुर, 26 फरवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के फतेहपुर-झुंझुनू मार्ग पर लोगों ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल के लिए शहीद का दर्जा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। हेड कांस्टेबल रतन लाल ने सोमवार को दिल्ली हिंसा में अपनी जान गंवा दी थी ।

प्रदर्शनकारियों ने दृढ़तापूर्वक कहा कि मृतक पुलिसकर्मी को जब तक शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता, तब तक दाह संस्कार नहीं किया जाएगा।

रतन लाल का परिवार उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से उनके पैतृक गांव सीकर जिले के तिहावली ले जा रहा था, इस दौरान बड़ी संख्या में इलाके के ग्रामीणों ने उन्हें सदींसर गांव में सुबह के समय रोक दिया और फतेहपुर-झुंझुनू मार्ग को जाम कर दिया। सदींसर, परिवार के गांव के कुछ किमी पहले है।

रामगढ़ थाना एसएचओ उमा शंकर ने कहा कि बुधवार सुबह जैसे ही शव लाया गया, ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए।

जब पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह भारी भीड़ को सड़क को खोलने के लिए समझाने में व्यस्त हैं।

रतन लाल के परिवार ने कहा कि उनकी मां व दो छोटे बच्चों को अभी भी उनकी मौत के बारे में पता नहीं है।

Created On :   26 Feb 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story