बारिश के शुरूआत में ही सड़को पर भरा पानी, लोगों ने अलग तरीके से जताया विरोध, जीतू पटवारी नें ट्वीट करते हुए लिखा अंधेरनगरी मामाराजा

बारिश के शुरूआत में ही सड़को पर भरा पानी, लोगों ने अलग तरीके से जताया विरोध, जीतू पटवारी नें ट्वीट करते हुए लिखा अंधेरनगरी मामाराजा
मध्यप्रदेश बारिश के शुरूआत में ही सड़को पर भरा पानी, लोगों ने अलग तरीके से जताया विरोध, जीतू पटवारी नें ट्वीट करते हुए लिखा अंधेरनगरी मामाराजा

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  बीते 24 घंटो मध्यप्रदेश के ज्यादार जिलों में भारी बारिश हुई है। भारी बारिश ने एक बार फिर कई स्थानों में सड़को की पोल खोल दी है। कई स्थानों में पानी का भराव होने की वजह से यातायात प्रभावित रहा तो कई जगहों पर पानी के तेज बहाव के कारण से सड़को पर गड़डों बन गए। वहीं अलीराजपुर में बारिश के शुरूआत में ही सड़कों के गड्डों में भारी पानी भर गया जिसके बाद वहां के युवाओं ने पानी से भरे गड्डें में ही अलग तरीके से विरोद प्रदर्शन किया। मोहल्ले के लोगों ने वहां पर गाना बजाकर डांस किया, कुछ लोग तो पानी से भरे गड्डे में ही कुर्सियां जमाकर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन किया। अलग तरह के विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बताया जा रहा है कि मामला अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर का है। यहां के लोगों ने विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया है। गहरे गड्ढों में भरे बारिश के पानी को स्थानीय लोगों ने स्वीमिंग पूल का स्वरूप दिया और फिर उसमें डांस भी किया। यहां के लोगों का कहना है कि वे कई सालों से इस समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं। पहले भी वह गड्ढे में मछली पालन से लेकर धान की रोपाई तक कर चुके हैं।

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी नें शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीटर पर लिखा "यदि फिल्टर करके निकालेंगे, तो सड़क के गड्ढे से चुल्लू भर साफ पानी तो निकल ही जाएगा शिवराज जी,अनूपपुर में जर्जर राजमार्ग से त्रस्त स्थानीय निवासियों ने लगातार "अत्याचार" सहते हुए भी "नवाचार" किया! 18 साल के अनुभव पर इससे तीखा तंज नहीं हो सकता! अंधेरनगरी_मामाराजा"

यदि फिल्टर करके निकालेंगे, तो सड़क के गड्ढे से चुल्लू भर साफ पानी तो निकल ही जाएगा!@ChouhanShivraj जी,#अनूपपुर में जर्जर राजमार्ग से त्रस्त स्थानीय निवासियों ने लगातार "अत्याचार" सहते हुए भी "नवाचार" किया! 18 साल के अनुभव पर इससे तीखा तंज नहीं हो सकता!#अंधेरनगरी_मामाराजा pic.twitter.com/7iAcRKZd5x

— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 4, 2022

 


हालांकि स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार विरोध प्रदर्शन करने और चक्काजाम करने के बाद नगर पालिका ने सड़क के निर्माण के लिए टेंडर निकाला था। लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किया गया। 

Created On :   4 July 2022 12:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story