- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- West Bengal: Mamta's counterattack on Shah, said - BJP Cheatingbaz Party
दैनिक भास्कर हिंदी: पश्चिम बंगाल: शाह पर ममता का पलटवार, कहा- भाजपा चीटिंगबाज पार्टी, राजनीति के लिए वो कुछ भी कर सकती है

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच लड़ाई हर दिन बढ़ती जा रही है। राज्य में गृह मंत्री अमित शाह का 2 दिन का दौरा खत्म होते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं और भाजपा पर हमला बोला। शाह के सवालों पर उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को झूठ बोलना शोभा नहीं देता है और मैं उनके सवालों का जवाब कल दूंगी। वे वोलीं, "भाजपा चीटिंगबाज पार्टी है, राजनीति के लिए वो कुछ भी कर सकती है।'
ममता ने गिनाईं अपनी सरकार उपलब्धियां
उन्होंने बताया कि करीब 20 हजार कैंप बनाए गए हैं। यह भारत में एक नया मॉडल है। सरकार की 12 स्कीम इसके तहत चल रही हैं जिसमें स्वस्थ साथी, कन्याश्री, रुपोश्री, 100 डिनेरकाज इत्यादि। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि गलत तथ्य बोलकर अमित शाह बंगाल के लोगों का अपमान न करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पार्टी टीएमसी की उपलब्धियां गिनाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ ब्लॉक्स में सभी आईएएस, जिलाधिकारी, WBCS और अन्य सरकारी अफसर रात के 9 बजे तक काम कर रहे हैं। 20 दिसंबर 2020 तक करीब 1 करोड़ 12 लाख लोग 11,056 कैंपों में शामिल थे। सारे वॉलंटियर्स, डीएम, एसडीओ और पुलिस 1 करोड़ लोगों की मदद कर रहे हैं।
ममता बोलीं, किसी को देश छोड़ने की जरूरत नहीं
ममता बनर्जी ने कहा कि हम सीएए, एनआरसी के खिलाफ हैं। किसी को भी देश छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार लोगों में भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह एक का होकर बात कर रहे हैं। उन्हें झूठ बोलना शोभा नहीं देता है।
शाह की रैली के जवाब में बीरभूम में 29 को रैली करेंगी ममता
ममता ने कहा कि मैं 28 दिसंबर को एक प्रशासनिक बैठक में शामिल होने बीरभूम जाऊंगी और 29 तारीख को वहां एक रैली करूंगी। दरअसल, बीरभूम के बोलपुर में रविवार को शाह ने एक रोड शो किया था। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बंगाल शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास में पिछड़ता जा रहा है और भ्रष्टाचार, परिवारवाद और राजनीतिक हिंसा में नंबर वन हो गया है। इस पर ममता ने कहा कि भाजपा वाले कुछ भी बोल सकते हैं। उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक पर भी बात की। कहा कि हम CAA का तभी से विरोध कर रहे हैं, जब से ये कानून पास किया गया। भाजपा लोगों का भविष्य तय नहीं कर सकती है, लोगों को अपना भविष्य तय करने दें। हम CAA, NPR और NRC के विरोध में हैं। किसी भी शख्स को देश छोड़ने की जरूरत नहीं है।
ममता ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र
ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्रीय कृशि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा। पत्र में ममता ने तोमर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत धनराशि हस्तांतरित करने का अनुरोध किया है। इस पत्र में कहा गया कि केंद्र सरकार को 9 सितंबर को किसान सम्मान निधि की राशि के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। हम पुन: किसानों की राशि के लिए पत्र लिख रहे हैं। बता दें कि बंगाल दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि पश्चिम बंगाल से किसानों की कोई लिस्ट केंद्र को नहीं मिली, जिसके जवाब में ममता सरकार ने सोमवार को पत्र जारी किया।
शुभेंद्र का इस्तीफा मंजूर
पश्चिम बंगाल के विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा मंजूर कर लिया। स्पीकर बिमन बनर्जी ने कहा कि शुभेंदु से आज मेरी मुलाकात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि उनका यह फैसला किसी के भी दबाव में आए बिना किया गया है। मैं उनके इस्तीफे से पूरी तरह संतुष्ट हूं और तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा मंजूर कर रहा हूं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल में कितनी सीट जीतेगी भाजपा, प्रशांत किशोर ने किया ट्वीट-बोले 'इसे संभाल कर रखना'
दैनिक भास्कर हिंदी: पश्चिम बंगाल: TMC में इस्तीफों की झड़ी के बीच जितेंद्र तिवारी ने पार्टी में की वापसी, दो और विधायकों ने छोड़ी पार्टी
दैनिक भास्कर हिंदी: पश्चिम बंगाल में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आरपीआई
दैनिक भास्कर हिंदी: West Bengal: विधानसभा स्पीकर ने नामंजूर किया शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा, 21 को बुलाया और कहा- फॉर्मेट सही नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: पश्चिम बंगाल: TMC विधायक का इस्तीफा, ममता बोलीं- एक-दो के जाने से फर्क नहीं पड़ता