जेल प्रशासन की मिलीभगत से केजरीवाल ने तिहाड़ जेल को बना दिया मसाज पार्लर-प्रवेश वर्मा

With the connivance of the jail administration, Kejriwal turned Tihar Jail into a massage parlor- Pravesh Verma
जेल प्रशासन की मिलीभगत से केजरीवाल ने तिहाड़ जेल को बना दिया मसाज पार्लर-प्रवेश वर्मा
राजनीति जेल प्रशासन की मिलीभगत से केजरीवाल ने तिहाड़ जेल को बना दिया मसाज पार्लर-प्रवेश वर्मा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा ने तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी का हवाला देते केजरीवाल पर जेल प्रशासन की मिलीभगत से तिहाड़ जेल को मसाज पार्लर बना देने का आरोप लगाया है।

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के जेल केजरीवाल सरकार के अधीन आते हैं यानी दिल्ली के जेल के मालिक केजरीवाल है। वर्मा ने कहा कि आज तक दिल्ली के तिहाड़ जेल के आदर्श और नियम कानून की चचार्एं होती थी लेकिन केजरीवाल सरकार ने इन सबको मिट्टी में मिलाकर जेल प्रशासन की मिलीभगत से तिहाड़ जेल को मसाज पार्लर बना दिया है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले छह महीनों से जेल से अपने धंधे को अंजाम दे रहे हैं और यही कारण है कि केजरीवाल ने उन्हें अभी तक बर्खास्त नहीं किया है। सत्येंद्र जैन इतने बड़े ठग हैं कि उन्होंने जेल के अंदर ठग सुकेश चन्द्रशेखर को ही ठगना शुरू कर दिया।

आदेश गुप्ता ने कहा कि आज सत्येंद्र जैन सिर्फ जेल में नाम के लिए बन्द है जबकि वह जेल के अंदर होने के बावजूद फोन पर बात करना, मुख्य गवाह को धमकाना, आरोपियों के साथ पार्टी करना और मसाज से लेकर हर वह सुख सुविधा उठा रहे हैं जो जेल के बाहर भी लोगों को नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर ही केजरीवाल के इशारे पर सत्येंद्र जैन वसूली कर रहे हैं। केजरीवाल के लिए सत्येंद्र जैन वसूली भाई बन गए हैं। जमानत के लिए हाथ पैर मारने के बाद भी जब सत्येंद्र जैन को जमानत नहीं मिली तो उन्होंने वही जेल से अपना धंधा शुरू कर दिया है।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Nov 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story