Bihar Badlaav Yatra: 'लोग लूट के रुपयों से विदेश में घर-प्रॉपर्टी...' प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर कसा तंज

लोग लूट के रुपयों से विदेश में घर-प्रॉपर्टी... प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर कसा तंज
  • दिवाली के बाद बिहार की बदले की दशा
  • 60 साल की उम्र वाले लोगों को मिलेंगे दो हजार रुपए
  • प्रशांत किशोर ने बीजेपी दिया चैंलेज

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ही महिने बचे हुए हैं। इसी कड़ी जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर 'बिहार बदलाव यात्रा' कर रहे हैं। आज बुधवार को उनकी यात्रा बेगूसराय के बछवाड़ा पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उनके एक सवाल पर उन्होंने नीतीश कुमार पर तगड़ा तंज कसा और कहा कि उनकी सरकार भ्रष्ट है और सरकार के ईमानदार मुख्यमंत्री है।

लूट के रुपयों से विदेश में घर-प्रॉपर्टी

प्रशांत किशोर ने कहा, "हमारी जानकारी में है कि नीतीश कुमार के आसपास रहने वाले कुछ मंत्री और अफसरों ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में प्रॉपर्टी खरीदी है। बिहार के लोग गरीबी में जी रहे हैं जबकि यह लोग लूट के रुपयों से विदेश में घर-प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। नवंबर में अगर जन सुराज की व्यवस्था बनी तो सभी को जेल भेज कर इनके परिवार से लूटे गए पैसे जब्त किए जाएंगे।"

जन सुराज के संस्थापक ने अपनी यात्रा के कार्यक्रम में खेल क्षेत्र को लेकर घेरा है। उन्होंने कहा कि खेल में राज्य इतना है कि यह क्रांतिकारियों की भूमि है। भारत में ऐसा कोई बड़ा आंदोलन नहीं हुआ है, जिसकी शुरूआत बेगूसराय से ही हुई हैं।

बीजेपी नेताओं को दिया चैलेंज

वहीं, प्रशांत किशोर ने बीजेपी के उन बयानों का भी पलटवार किया है और उन्हें चैलेंज दिया है कि किसी नेता में दम हो तो यहां पर आकर जनसभा करे। जितने लोग में सभा में आए है, उतनी संख्या में हो। इससे तुरंत पता चल जाएगा कि फैसबुकिया नेता कौन है।

इससे पहले प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा किया है। इस साल बिहार की बदहाली की अंतिम दिवाली होने वाली है और छठ की भी। इसके बाद बछवाड़ा और बेगूसराय के युवाओं को 10-12 हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए अब युवाओं को राज्य के बाहर अपने घर परिवार को छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की व्यवस्था बनी तो 60 साल से ज्यादा उम्र के हर पुरुष और महिला को दो हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा सरकारी विद्यालयों में सुधार किया नहीं हो रहा है तो किया जाएगा।

Created On :   10 Sept 2025 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story