बिहार विधानसभा चुनाव 2025: नीतीश की डोमिसाइल नीति पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने साधा निशाना

- प्रधानमंत्री बनने के लालच में बिहार के युवाओं की नौकरी छीनी
- लोकसभा चुनाव से पहले 2023 में नीतीश कुमार ने बदली थी डोमिसाइल नीति- पीके
- शत-प्रतिशत बिहार के युवाओं को ही नौकरी मिलनी चाहिए, ये नहीं बताया- जनसुराज
डिजिटल डेस्क, सीतामढी। कुछ महीनों बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। चुनावी मौसम में नेता एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लगा रहे है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिन बिहार में शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने की बात कही थी। नीतीश की नीति पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने निशाना साधते हुए कहा 2023 में नीतीश कुमार ने डोमिसाइल नीति बदली क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव था।
प्रधानमंत्री बनने के लालच में बिहार के युवाओं की नौकरी छीन कर दूसरे राज्यों के युवाओं को दे दी। अब विधानसभा का चुनाव है इसलिए कह रहे हैं कि डोमिसाइल नीति में बदलाव किया जाएगा। ये भी नहीं बताया गया कि कितने प्रतिशत का नियम बनेगा। शत-प्रतिशत बिहार के युवाओं को ही नौकरी मिलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार सरकार ने शिक्षक बहाली में प्रदेश के निवासियों को प्राथमिकता देने की जानकारी दी। नीतीश की डोमिसाइल नीति पर विरोधी दलों के नेताओं ने निशाना साधा।
Created On :   5 Aug 2025 6:22 PM IST