मुंबई से 'इंडिया' की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पटना लौटे नीतीश, कहा- सब एकजुट होकर काम करेंगे
- नीतीश कुमार 'इंडिया' गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के बाद शुक्रवार को वापस पटना लौटे
- मुंबई में हुई थी 'इंडिया' गठबंधन की तीसरी बैठक
- मीटिंग में शामिल हुए थे कई नेता
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई में हुई 'इंडिया' गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के बाद शुक्रवार को वापस पटना लौट गए। सीएम ने कहा कि हम लोगों की आपस में बहुत अच्छी बातचीत हुई है, चिंता की कोई बात नहीं है। हम सब एकजुट होकर और बहुत अच्छे ढंग से काम करेंगे।
मुंबई से पटना लौटने पर एयरपोर्ट के पास पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी अच्छी मीटिंग रही है, सब कुछ तय हो गया है। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखी। हम लोगों को तेजी से काम करना है क्योंकि केंद्र सरकार पहले भी चुनाव करा सकती है। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है, इसका मतलब है कि जल्द ही चुनाव होगा।
मुख्यमंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि जाति आधारित जनगणना केंद्र सरकार क्यों नहीं करा रही है। वर्ष 2021 में ही जनगणना होनी थी, लेकिन क्यों नहीं हुई? इन सब बातों को पूरी मजबूती से हाउस में रखना चाहिए।उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में हम लोगों की आपस में बहुत अच्छी बातचीत हुई है, चिंता की कोई बात नहीं है। हम सब एकजुट होकर बहुत अच्छे ढंग से काम करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Sept 2023 11:13 PM IST