विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद इंफाल हवाईअड्डे पहुंचे

विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद इंफाल हवाईअड्डे पहुंचे
  • हिंसा ग्रस्त मणिपुर का दौरा
  • जमीनी हकीकत का करेंगे आकलन
  • विपक्षी गठबंधन इंडिया का संसदीय दल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसद आज से दो दिवसीय मणिपुर का दौरा करेंगे। मणिपुर जाकर सांसद हिंसा से राज्य के बिगडे हालातों का जायजा लेंगे और वहां की जनता से बात करेंगे। और मणिपुर की जमीनी स्थिति को देश को बताएंगे। मणिपुर जाने वाले सांसद दिल्ली से रवाने होने के लिए प्लेन में एक साथ बैठे हुए है।

जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने दो दिवसीय मणिपुर यात्रा को लेकर कहा कि हम मणिपुर के लोगों से मिलेंगे। राज्य कई महीनों से जल रहा है और वहां शांति बहाल करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मणिपुर को छोड़कर सभी मुद्दों पर बोल रहे हैं।

आप सांसद सुशील गुप्ता का कहना है कि सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है और PM संसद में नहीं आ रहे हैं। इसलिए हमने जमीनी हालात देखने के लिए मणिपुर का दौरा करने का फैसला किया है।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम वहां राजनीतिक मुद्दे उठाने के लिए नहीं बल्कि मणिपुर के लोगों के दर्द को समझने के लिए जा रहे हैं। हम सरकार से मणिपुर में उभरी संवेदनशील स्थिति का समाधान खोजने की अपील कर रहे हैं...सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है। हम मणिपुर में जमीनी स्तर पर वास्तविक स्थिति का आकलन करने जा रहे हैं।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का कहना है कि विपक्षी सांसदों की दो दिवसीय मणिपुर यात्रा पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई आने वाले सप्ताह में हम मणिपुर के लोगों की चिंताओं को संसद के सामने रखना चाहते हैं। जो लोग एक भारत की बात करते थे उन्होंने मणिपुर में दो पक्ष बना दिए हैं।

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने बताया कि मणिपुर और यहां के लोगों का दर्द समझना प्रधानमंत्री मोदी की जिम्मेदारी है। वे अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हम मणिपुर जाएंगे और लोगों की समस्याएं समझेंगे। हमें उम्मीद है कि सरकार इसे सकारात्मक तरीके से लेगी और हम मदद करने जा रहे हैं, ना कि उनकी समस्याएं बढ़ाने के लिए। बीजेपी ने मुद्दे को भटकाने की कोशिश की और वे संसद में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हैं।

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि हम मणिपुर के लोगों को सुनने और उनकी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी समुदाय के लोगों को सुनने की कोशिश करेंगे। यह हमारा एकमात्र उद्देश्य है।

Created On :   29 July 2023 9:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story