मणिपुर की स्थिति और यात्रा के अपने अनुभवों को राष्ट्रपति के सामने रखेंगे विपक्षी सांसद

मणिपुर की स्थिति और यात्रा के अपने अनुभवों को राष्ट्रपति के सामने रखेंगे विपक्षी सांसद
  • विपक्षी सांसदों की राष्ट्रपति से मुलाकात
  • मणिपुर मामले को लेकर मीटिंग
  • मणिपुर मामले पर अपने अनुभव साझे करेंगे विपक्षी सांसद

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसद मणिपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज हम सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू) से मिलेंगे और उनको मणिपुर की स्थिति और राज्य की यात्रा के अपने अनुभवों से अवगत कराएंगे।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन पार्टियों के 20 सांसद आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे। हम 11:30 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे। हम मणिपुर की स्थिति और राज्य की यात्रा के अपने अनुभवों को राष्ट्रपति के सामने रखेंगे।

मुलाकात से पहले विपक्षी सांसदों ने सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक चल रही है। बैठक में शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद हैं।

Created On :   2 Aug 2023 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story