भोपाल में युवक की पिटाई के वीडियो की जांच के आदेश

भोपाल में युवक की पिटाई के वीडियो की जांच के आदेश
Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra.
मानव के साथ मानव द्वारा ऐसा व्यवहार निंदनीय है।
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक की निर्ममता से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की सत्यता का पता करने के लिए राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं।

राजधानी में बीते रोज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक की निर्ममता पूर्वक पिटाई की जा रही है। यह वीडियो कहां का है और पिटने वाला युवक कौन है, वहीं पीटने वाले कौन हैं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है, मैंने वह वीडियो देखा और बहुत गंभीर किस्म का लगा मुझे, मानव के साथ मानव द्वारा ऐसा व्यवहार निंदनीय है। मैंने पुलिस कमिश्नर भोपाल को तत्काल निर्देश दिए, इसकी जांच करके सत्यता पर जाएं और कानूनी कार्यवाही करे और 24 घंटे में परिणाम लाकर दें।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Jun 2023 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story