Monsoon Session 2025: संसद में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा के बीच अखिलेश यादव का सत्ता पक्ष पर तीखा हमला, कहा- 'ये एक बहुत ही बड़ा इंटेलीजेंस..'

- संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चल रही है चर्चा
- चर्चा के बीच अखिलेश यादव ने साधा सत्ता पक्ष पर हमला
- इंटेलीजेंश फेलियर का दिया करार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में चर्चा जारी है। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष पर हमला साधा है और उनके सवालों का जवाब दिया है। अमित शाह ने लोकसभा में सभी सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि, पहलगाम के हमलावरों को सेना ने ऑपरेशन महादेव में ठोक दिया है। उन्होंने मारे गए आंतकियों को पाकिस्तान का बताया है। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा हो रही है, इस बीच ही अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने कहा है कि, पहलगाम हमला एक बहुत ही बड़ा इंटेलीजेंस फेलियर है। इसके अलावा अखिलेश यादव ने सरकार को सीजफायर के दबाव में भी घेरा है।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देते हुए कहा है कि, मुझे इस बात की बहुत ही ज्यादा खुशी है कि विपक्षियों को बधाई मिल रही है। सत्ता पक्ष के लोगों को कोई भी बधाइयां नहीं दे रहा है। मैं दुनिया को मनाने में लगा हुआ हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है। ये लाइनें मैं बीजेपी को कह रहा हूं। अखिलेश यादव बीजेपी पर तीखा वार करते हुए कहते हैं कि, पुलवामा और पहलगाम में जो भी हुआ है वो एक बहुत ही बड़ा इंटेलीजेंस फेलियर है।
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा है कि, हमारी फौज दुनिया की सबसे साहसी फौज में से एक है। सेना के शौर्य पर हमें बहुत ही ज्यादा गर्व है। इसके आगे उन्होंने कहा है कि, जब ऑपरेशन चल रहा था तब कुछ चैनल ने तो ये भी दिखा दिया था कि कराची हमारा हो गया है। वैसे तो सरकार के सभी इंजन टकराते नजर आते हैं। लेकिन इस विषय पर सभी एक साथ थे। किसी ने कहा था कि छह महीने का समय और मिल जाए तो पीओके हमारा।
सीजफायर को लेकर अखिलेश की तीखी प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव ने सीजफायर को लेकर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मित्रता बहुत है। इन्होंने अपने मित्र से ही कहा है कि आप ही सीजफायर का ऐलान कर दीजिए, हमारा तो कोई काम नहीं है। क्या वजह थी कि सीजफायर का ऐलान किया गया था। किस दबाव में सीजफायर हुआ है? सरकार को ये बताना चाहिए कि वे क्या-क्या कदम उठा रही है। जिससे ऐसी घटना दोबारा बिल्कुल भी ना हो। उन्होंने आगे बताया है कि, पुलवामा और पहलगाम में जो भी हुआ है वो एक बहुत ही बड़ा इंटेलीजेंस फेलियर है।
ऑपरेशन सिंदूर होना सरकार की सबसे बड़ी विफलता- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर का होना ही सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। ऑपरेशन सिंदूर पर हम और आप यहां बैठकर चर्चा कर रहे हैं, यही सरकार की विफलता है।
Created On :   29 July 2025 2:35 PM IST