Leh Violence: 'लेह में भड़की हिंसा के पीछे कांग्रेस की रणनीति' बीजेपी नेताओं ने लगाए ये आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेह में आज बुधवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ। इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती हुई नजर आ रही है। बीजेपी नेता दावा कर रहे कि कांग्रेस के वार्ड सदस्य फंटसोग स्तांजिन त्येपाग पर स्थानीय बीजेपी कार्यालय को आग लगाने के आरोप लगाए हैं। साथ ही सुरक्षा बलों के साथ झड़पों को उकसाना भी बताया है। बीजेपी ने यह आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो को देखते हुए लगाया है। भाजपा ने दावा किया कि यह हिंसा 'कांग्रेस-प्रायोजित' थी। इसके मुताबिक ही क्षेत्र में अशांति फैलाई गई।
भाजपा सांसद ने की ये टिप्पणी
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि फंटसोग त्येपाग कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "यह है राहुल के मोहब्बत की दुकान का जमूरा जिसने आज लद्दाख में बीजेपी कार्यालय को आग लगाई, @RahulGandhi का निकटतम व्यक्ति, सोरोस के एजेंट का एजेंट, राहुल गांधी जी के साथ लाल शर्ट में, आज मास्क पहन कर।"
खेलने का नतीजा क्या?
दुबे ने आगे लिखा, "लद्दाख में @BJP4India कार्यालय में आग लगाई गई, @RahulGandhi जी इसके नेतृत्वकर्ता आपका GEN Z, फंटसोग स्तांजिन त्सेपाग, है जो @INCIndia पार्टी से निर्वाचित वार्ड सदस्य है। आग से खेलने का नतीजा क्या होगा? बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनौती देना बंद करिए।"
भाजपा आईटी सेल चीफ ने लगाए ये आरोप
भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने एक्स पर बताया, "लद्दाख में दंगा करने वाला यह आदमी ऊपरी लेह वार्ड के कांग्रेस पार्षद फंटसोग स्तांजिन त्सेपाग हैं। उसे स्पष्ट रूप से भीड़ को उकसाते और बीजेपी कार्यालय और हिल काउंसिल को निशाना बनाने वाली हिंसा में भाग लेते देखा जा सकता है।"
Created On :   24 Sept 2025 11:24 PM IST