मध्यप्रदेश: पीएम भोपाल आने से पहले बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, मप्र रेप और शराब कैपिटल बनता जा रहा है- विक्रांत भूरिया

पीएम भोपाल आने से पहले बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, मप्र रेप और शराब कैपिटल बनता जा रहा है- विक्रांत भूरिया
  • खंडवा में आदिवासी महिला के साथ हुई रूह कंपा देने वाली वारदात
  • भूरिया ने मप्र में पूर्णकालिक गृह मंत्री और फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाए जाने की मांग की
  • भोपाल में बच्ची से रेप हुआ, एफआईआर करने 600किमी भेजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने दिल्ली पार्टी मुख्यालय में खंडवा जिले में आदिवासी महिला की गैंगरेप के बाद हत्या मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विधायक भूरिया ने अपनी पीसी में 31 मई को भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कहा, मोदी भोपाल के महिला सम्मेलन में आने से पहले ये सुनिश्चित करें कि मप्र में बहनों की सुरक्षा कैसे होगी? कांग्रेस विधायक ने देश और प्रदेश में हो रहे जघन्य अपराधों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। भूरिया ने कहा सरकार और प्रशासन सो रहे हैं। मध्यप्रदेश की ये स्थिति है। शराबबंदी पर ड्रामेबाजी हो रही है , शराब माफियाओं पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। मप्र रेप कैपिटल और शराब कैपिटल बनता जा रहा है।

विधायक भूरिया ने कहा पीएम भोपाल आने से पहले बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इस दौरान कांग्रेस विधायक भूरिया ने मप्र में पूर्णकालिक गृह मंत्री और फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाए जाने की भी मांग की, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलें।

कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने मीडिया से कहा, खंडवा में 45 साल की आदिवासी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना ने सबको झकझोर दिया है। दुष्कर्मियों ने शराब के नशे में सरिया डालकर महिला की बच्चादानी बाहर निकाल दी। उस महिला की आंतें बाहर आ गई। महिला की 16 साल की बच्ची जब वहां पहुंची तो मां की हालत देखकर बेहोश हो गई। कांग्रेस नेता का कहना है कि इस तरह की घटनाएं मध्यप्रदेश में हो रही हैं। खंडवा में प्रशासन मौन बैठा है।

भूरिया ने कहा, मैं खुद एक डॉक्टर हूं तो सोच समझ सकता हूं कि जब वो जिंदा होगी तब उसने कितनी यातनाएं और पीड़ा झेली होगी? और उन आरोपियों का मन एक बार भी नहीं पसीजा ? उस 16 साल की बच्ची पर क्या बीत रही होगी, ये हम सोच भी नहीं सकते। यहीं नहीं कांग्रेस नेता भूरिया ने आगे कहा, भोपाल में एक नाबालिग बच्ची के साथ शासकीय रंगारंग कार्यक्रम में दुष्कर्म होता है। उसे राजधानी में न्याय नहीं मिलता, उससे कहा जाता आप 600 किमी दूर मऊगंज जाओ और वहां रिपोर्ट दर्ज कराओ।

Created On :   26 May 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story