PM Modi on GST: 'कोई नहीं भूल सकता कि कांग्रेस सरकार...' पीएम मोदी ने जीएसटी सुधार को लेकर कही ये बात

कोई नहीं भूल सकता कि कांग्रेस सरकार... पीएम मोदी ने जीएसटी सुधार को लेकर कही ये बात
  • नए जीएसटी रिफॉर्म से देश के हर परिवार को होगा बड़ा फायदा
  • कांग्रेस सरकार लेती थी अलग-अलग टैक्स
  • बच्चों की टॉफियों पर भी लगता था 21 फीसदी टैक्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (GST) में भारत सरकार ने सबसे बड़ा सुधार किया है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू होगा। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को कहा कि इस बार धनतेरस की रौकन ज्यादा रहने वाली है। दर्जनों चीजों पर लगे भारी टैक्स को अब बहुत कम कर दिया है। 21वीं सदी में आगे बढ़ते हुए अब देश में जीएसटी का भी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म किया गया है। इस सुधार को लेकर पीएम ने ग्रोथ का डबल डोज बताया है।

इस सामानों पर कांग्रेस सरकार लेते थी अलग टैक्स

प्रधानमंत्री ने कहा, "नए जीएसटी रिफॉर्म से देश के हर परिवार को बहुत बड़ा फायदा होगा। गरीब, मिडिल क्लास, महिलाएं, स्टूडेंट्स, किसान, नौजवान सभी को जीएसटी टैक्स कम करने से जबर्दस्त फायदा होगा। पहले की सरकारों में सामानों पर कितनी बड़ी मात्रा में टैक्स लिया जाता था। 2014 में मेरे आने से पहले रसोई का सामान हो, खेती किसानी से जुड़े सामान हो या फिर दवाइयां हो, यहां तक जीवन बीमा पर भी ऐसी अनेक चीजों पर कांग्रेस सरकार अलग-अलग टैक्स लेती थी।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर वही दौर होता तो आज आपको 100 रुपए की कोई चीज खरीदते तो आपको 20-25 रुपए टैक्स देना होता, लेकिन हमारी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में बचत ज्यादा से ज्यादा कैसे हो, लोगों का जीवन बेहतर बने।"

इन क्षेत्रों में लगेंगा कम टैक्स

पीएम मोदी ने कहा, "कोई नहीं भूल सकता कि कांग्रेस सरकार ने आपका मासिक बजट कैसे बढ़ाया था। वे बच्चों की टॉफियों पर भी 21 फीसदी टैक्स लगाते थे अगर मोदी ने ऐसा किया होता, तो वे मेरे बाल नोच लेते।" प्रधानमंत्री ने कहा, "युवाओं के लिए एक और लाभ फिटनेस क्षेत्र में होने वाला है। जिम, सैलून, योग जैसी सेवाओं पर GST कम कर दिया गया है, जिसका अर्थ है कि हमारे युवा फिट होने के साथ-साथ सक्रिय भी होंगे।"

Created On :   4 Sept 2025 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story