मुलाकात के सियासी चर्चे: पीएम मोदी-शाह की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अचानक एक ही दिन मुलाकात के निकाले जा रहे है विशेष मायने

- मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में मचाई हलचल
- दिल्ली के पावर कॉरिडोर में सियासी चर्चा गरमा गई है
- राष्ट्रपति से मुलाकात का 5 अगस्त कनेक्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिन रविवार को पीएम मोदी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात ,उसके कुछ घंटों बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति से मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। राष्ट्रपति भवन में पीएम और एचएम का पहुंचना और राष्ट्रपति से मुलाकात से दिल्ली के पावर कॉरिडोर में सियासी चर्चा गरमा गई है। सवाल उठने लगा है कि आखिर क्या कारण है कि सत्ता के दो सबसे ताकतवर चेहरे अलग-अलग राष्ट्रपति से मिल रहे हैं?
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू के बीच मुलाकात की वजह राष्ट्रपति भवन और पीएमओ से अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। अमित शाह और राष्ट्रपति के बीच हुई मुलाकात ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी। एक ही दिन और कुछ घंटे के अंतर से इन दोनों नेताओं का राष्ट्रपति से मिलना सामान्य नहीं है। आपको बता दें इस समय उपराष्ट्रपति चुनाव और बिहार में चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया चर्चा में है। इस मोदी -शाह की राष्ट्रपति से मुलाकात को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।
राजनीति के जानकार इस मुलाकात को सरकार के किसी बड़े फैसले से जोड़कर देख रहे है। सरकार कोई बड़ा फैसला लेने या फिर कदम उठाने पर विचार कर रही है। सरकार संसद में कोई बड़ा बिल लाने वाली है, जिसे लेकर राष्ट्रपति को जानकारी देने के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री दोनों राष्ट्रपति भवन पहुंचे। सरकार कुछ बड़ा करने जा रही है।
मोदी सरकार ने पांच अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को समाप्त कर राज्य को दो हिस्सों में बांटने का फैसला किया था। इसके बाद पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया था। मोदी सरकार ने 5 अगस्त को देश में दो ऐतिहासिक फैसले लिए। कयास लगाए जा रहे है कि सरकार संसद में यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) जैसे संवेदनशील मुद्दे को सदन में पेश कर सकती है, क्योंकि यूसीसी बीजेपी का कोर एजेंडा रहा है, जो बचा हुआ है। बीजेपी के कोर एजेंडे में राम मंदिर निर्माण और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का सपना साकार हो गया है. सिर्फ यूसीसी शेष है। जिसे जल्द से जल्द सरकार अमलीजामा पहना सकती है। आपको बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने मानसून सत्र की शुरुआत से पहले 16 जुलाई, 2025 को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी।
Created On :   4 Aug 2025 3:29 PM IST