पीएम मोदी का राजस्थान दौरा! विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री बनेंगे एक्स-फैक्टर!

पीएम मोदी का राजस्थान दौरा! विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री बनेंगे एक्स-फैक्टर!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इसी सिलसिले में पीएम मोदी 31 मई को राजस्थान का दौरा करने वाले हैं। हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि पीएम मोदी प्रदेश के अजमेर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आएंगे या फिर किसी जनसभा को संबोधित करेंगे।

हालांकि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी इन दिनों अजमेर के दौरे पर हैं और वे यहां पर पीएम मोदी के दौरे की तैयारी कर रहे हैं। इधर, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। लेकिन दौरे को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि, पहले शेखाबटी में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर चर्चा जोरों-शोरों पर थी। लेकिन अब अजमेर का दौरा फाइनल हो गया है। पीएम मोदी का यह दौरा इसलिए भी खास होने वाला है, क्योंकि इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

बीजेपी की रणनीति

पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा उत्साह है। 8 विधानसभा सीटों वाले अजमेर में बीजेपी के पास 5 सीट और कांग्रेस के पास 2 सीटें हैं। वहीं एक अन्य सीट पर निर्दलीय विधायक है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, पीएम मोदी अजमेर में रैली करते हैं, तो बीजेपी न केवल यहां पर अपनी सीटों को सुरक्षित रखेगी बल्कि आस-पास के सीटों पर अपनी ताकत झोकने का काम करेगी। बीजेपी नेता राजेश गुजर ने बताया कि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान पर पीएम मोदी यहां पर आए थे, तब राजस्थान में आचार संहिता लग गई थी।

वंदे भारत के जरिए पीएम ने दिया था संदेश

बता दें कि, पीएम मोदी ने राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट तक चलती है। जब पीएम मोदी राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे थे, तब उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में वहां की जनता को संकेत दिया था।

पीएम का दौरा कितना महत्वपूर्ण?

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता राम लाल शर्मा का कहा कि पीएम का यह दौरा चुनाव के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी का यह दौरा बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेगा।

Created On :   23 May 2023 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story