तेलंगाना: पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को बीआरएस पार्टी से 'दल विरोधी गतिविधियों' के आरोप में किया निलंबित

पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को बीआरएस पार्टी से दल विरोधी गतिविधियों के आरोप में किया निलंबित
  • कविता ने पार्टी के भीतर ही कुछ लोगों पर संगठन को कमजोर करने का आरोप लगाया
  • हाल के दिनों में कविता का व्यवहार और गतिविधियां पार्टी के हितों के खिलाफ रही- बीआरएस
  • पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने एमएलसी कविता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति पार्टी ने एमएलसी और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के. कविता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया है। पार्टी के नेताओं ने हाल ही के दिनों में उनकी गतिविधियों और व्यवहार को पार्टी विरोधी बताया। कविता पर 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' में शामिल होने और संगठन को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

आपको बता दें उन्होंने अपने पिता यानि पार्टी अध्यक्ष को जो पत्र लिखा था, वह लीक हो गया। इस लीक को कवित ने अपने खिलाफ माहौल बनाने की वजह बताया। उन्होंने कहा मुझे निकालने से पहले पत्र लीक होने की जांच होना चाहिए था, जो नहीं हुई।

बीआरएस अध्यक्ष ने एमएलसी कविता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है। कविता को पार्टी से ऐसे समय में बर्खास्त किया गया है, जब पार्टी पहले ही अंदरूनी चुनौतियों का सामना कर रही है। बर्खास्तगी से एक दिन पहले कविता ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर केसीआर की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाकार पार्टी के भीतर तूफान खड़ा कर दिया था। उन्होंने वरिष्ठ नेता टी. हरीश राव और पूर्व सांसद मेघा कृष्णा रेड्डी पर उनके पिता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

कविता ने आरोपों के जरिए दावा करते हुए कहा हरीश राव और संतोष कुमार ने उन्हें हाशिये पर धकेलने की साजिश रची। कविता ने 22 अगस्त को अचानक तेलंगाना बोग्गु घानी कर्मिका संघम (टीबीजीकेएस) की मानद अध्यक्ष पद से हटाए जाने के कदम को राजनीति से प्रेरित एक साजिश बताया।

Created On :   2 Sept 2025 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story