मानसून सूत्र: प्रश्नकाल में दोपहर 12 बजे तक स्थगित होने के बाद फिर शुरु हुई लोकसभा की कार्यवाही अब 2 बजे तक स्थगित, 1 बजे हुई थी शुरु

- मैं सदन के अंदर बोलूंगा -राहुल गांधी
- विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में नारेबाजी जारी रखी
- विपक्षी सदस्य जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं- स्पीकर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले 1 बजे तक लोकसभा स्थगित होने के बाद कहा, अगर मैं बोलूंगा तो यह अंदर (सदन में) होगा। मुझे इसकी (लोकसभा के स्थगन की) जानकारी है> मेरा मौका अंदर है। आपको बता दें 1 बजे शुरु लोकसभा की कार्यवाही हंगामे और नारेबाजी के चलते दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
#WATCH कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले 1 बजे तक लोकसभा स्थगित होने के बाद कहा, "अगर मैं बोलूंगा तो यह अंदर (सदन में) होगा... मुझे इसकी (लोकसभा के स्थगन की) जानकारी है... मेरा मौका अंदर है।" pic.twitter.com/IyMcKbhl0f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में नारेबाजी जारी रखी, सदन की कार्यवाही दोपहर 1:00 बजे तक स्थगित की गई। अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा पहले आप ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करते हैं, फिर सदन में वेल में आ जाते हैं। अगर आप चर्चा में भाग लेना चाहते हैं, तो कृपया अपनी सीट पर बैठ जाएं। क्या आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं या नहीं? क्या मुझे सदन की कार्यवाही स्थगित कर देनी चाहिए?
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में नारेबाजी जारी रखी, सदन की कार्यवाही दोपहर 1:00 बजे तक स्थगित की गई।अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "पहले आप ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करते हैं, फिर सदन में वेल में आ जाते हैं। अगर आप चर्चा में भाग लेना चाहते… pic.twitter.com/1CcDpdl4FQ— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025
इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हुई थी। लोकसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल में दोपहर 12 बजे तक स्थगित करने से पहले, अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विपक्षी सदस्य जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) से अनुरोध किया कि वे अपनी पार्टी के सदस्यों से पोस्टर न दिखाने को कहें। उन्होंने कहा कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन सदन की गरिमा को ठेस पहुँचा रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों को प्रश्नकाल में बोलने नहीं दिया जा रहा है और देश की जनता सब देख रही है, और सदन की कार्यवाही जानबूझकर बाधित की जा रही है।
लोकसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल में दोपहर 12 बजे तक स्थगित करने से पहले, अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विपक्षी सदस्य जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) से अनुरोध किया कि वे अपनी पार्टी के सदस्यों से पोस्टर न दिखाने को कहें। उन्होंने… pic.twitter.com/zKcr44m0nj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025
Created On :   28 July 2025 12:50 PM IST