पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर साधा निशाना
- रोजगार मेले का हुआ आयोजन
- संविधान सभा ने 22 जुलाई को तिरंगे को स्वीकार किया
- आज का दिन ऐतिहासिक दिन
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 70,000 से अधिक भर्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं, उनके लिए यह यादगार दिन है लेकिन साथ-साथ देश के लिए भी यह बहुत ऐतिहासिक दिवस है। 1947 में आज के ही दिन 22 जुलाई को तिरंगे को संविधान सभा द्वारा वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया गया था
पीएम मोदी ने बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में सभी देशवासियों ने अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। पीएम ने आगे कहा कि आगामी 25 वर्ष देश के लिए बुहत ही अहम होगी
पीएम ने कहा कि इन 9 वर्षों में भारत दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्थाओं में से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना गया है। कुछ ही वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा।
पीएम मोदी ने 9 साल पहले की सरकारों पर भी निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकिग को लेकर कहा कि अर्थव्यवस्था के विस्तार में हमारे बैंकिंग सेक्टर की भी अहम भूमिका होती है। आज भारत उन देशों में से एक है, जहां का बैंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत माना जाता है। मगर 9 वर्ष पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। जब सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर हावी होता है तब कैसी बर्बादी होती है, देश में कई उदाहरण हैं। हमारी बैंकिंग सेक्टर ने तो पिछली सरकार के दौरान इस बर्बादी को महसूस किया है।
Created On :   22 July 2023 11:07 AM IST