चुनावी तैयारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भोपाल दौरा, बीजेपी महाकुंभ में लाखों कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
- पीएम मोदी का भोपाल दौरा
- बीजेपी के झंडे पोस्टर और बैनर से पटा भोपाल
- बीजेपी महाकुंभ लाखों वर्कर्स के जुटने की उम्मीद
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार 25 सितंबर को भोपाल आ रहे है। पीएम मोदी करीब 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी जंबूरी मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित करेंगे। बीजेपी के आयोजित इस कार्यक्रम में लाखों कार्यकर्ताओं के जुटने की खबर है। पीएम मोदी के स्वागत करने के लिए पूरा भोपाल बीजेपी के रंग में रंग गया है। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है, इसके अलावा अगली साल 2024 में आम चुनाव भी होने है, चुनावी लिहाज से पीएम मोदी के इस दौरे और बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को काफी अहम माना जा रहा है।
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्लान
पीएम मोदी के दौरे से भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 26 आईपीएस,4000 पुलिस कर्मी तैनात है। सुरक्षा व्यवस्था में एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी से पहले एसपीजी और एनएसजी की टीम भी भोपाल पहुंची। बीजेपी महाकुंभ को देखते हुए शहर के कई निजी स्कूलों ने ट्रैफिक की परेशानियों से बचने के लिए आज स्कूल की छुट्टी घोषित की है। प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रोग्राम को लेकर 3 कैबिनेट मंत्रियों गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री विश्वास सारंग को अहम जिम्मेदारी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी करीब 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे। पीएम मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ में दो घंटे रहेंगे।
पीएम मोदी का मध्यप्रदेश में 34 वां और भोपाल में ये सातवां दौरा है। अपने पिछले दौरे में पीएम मोदी 22 जिलों की करीब 94 सीटों को कवर कर चुके है। इन दौरो के दौरान पीएम मोदी का विशेष फोकस भ्रष्टाचार,परिवारवाद, दलित, आदिवासी और तुष्टिकरण की राजनीति पर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में इन्हें साफ तौर पर सुना जा सकता है।
बीजेपी ने अभी तक सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है, भाजपा पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनावी मैदान में उतरने के मूड़ में है। बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ भी निशाना साध चुके है। अगले महीने अक्टूबर के शुरूआत में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसे में अवधपुरी इलाके के जंबूरी मैदान में आयोजित बीजेपी वर्कर्स महाकुंभ को मेगा शो बताया जा रहा है। आज पीएम मोदी जंबूरी मैदान से बड़ा संदेश दे सकते है, इस सियासी संदेश का आगामी चुनाव में असर दिखाई देगा। पीएम प्रदेश को कई सौगात भी दे सकते है।
Created On :   25 Sept 2023 9:06 AM IST