चुनाव 2024: राहुल गांधी ने अडानी को लेकर फिर पीएम मोदी को घेरा, लगाए कई सारे आरोप
- चुनिंदा लोगों को देश का सारा धन दे दिया- राहुल
- 'मोदी सरकार रोजगार 'ठेकेदारी प्रथा' यानी कॉन्ट्रैक्ट से देती है'
- 'हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों के दिल में मेरा घर है'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को राजस्थान के फलोदी पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम के नाम पर PM मोदी एक अंतरराष्ट्रीय 'वसूली रैकेट' चला रहे हैं। इसमें दो तरीके से वसूली की जा रही है। पहला- उद्योगपति को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, फिर वो करोड़ों रुपए का चंदा 'कट' के तौर पर BJP को दे देता है। दूसरा- उद्योगपतियों पर ED-CBI का केस लगाते हैं, फिर उनसे जैसे ही चंदा मिलता है, वो केस हट जाता है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा
राहुल गांधी ने आगे कहा, "पिछले 10 साल में PM मोदी ने अलग-अलग वादे किए। लेकिन 15 लाख रुपए बैंक खातों में डालने के बजाए निकाल लिए। नोटबंदी की, गलत GST लागू की। पीएम मोदी ने किसानों, मजदूरों, छात्रों का कर्ज माफ नहीं किया, लेकिन अरबपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया।"
राहुल गांधी ने कहा, "मोदी सरकार रोजगार 'ठेकेदारी प्रथा' यानी कॉन्ट्रैक्ट से देती है। हम PSUs और सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट लेबर खत्म कर देंगे। पब्लिक सेक्टर यूनिट और सरकार में लोगों को स्थायी नौकरियां दी जाएंगी।"
चुनिंदा लोगों को देश का सारा धन दे दिया- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, "मैंने अडानी के बारे में संसद में भाषण दिया, उन्होंने मेरी सदस्यता रद्द कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने मेरी सदस्यता लौटाई। मैंने केवल इतना पूछा था- नरेंद्र मोदी, आपका अडानी से क्या रिश्ता है? फिर इन्होंने मेरा घर छीन लिया। इन्हें लगा कि घर छिन जाने से मैं चुप हो जाऊंगा। मैंने भी घर की चाभी दे दी और कह दिया- हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों के दिल में मेरा घर है।"
राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने चुनिंदा लोगों को देश का सारा धन दे दिया है। आप जहां भी चले जाइए, आपको एक नाम दिखाई देगा- 'अडानी' । एयरपोर्ट, पोर्ट, हाइ वे, डिफेंस, सोलर पैनल, बिजली औक कोयला अडानी को दे दिया।"
Created On :   11 April 2024 9:20 PM IST