मॉनसून सत्र 2025: किसी ने नहीं रुकवाया ऑपरेशन सिंदूर, PAK के सपोर्ट में बस 3 देश... राहुल गांधी पर PM मोदी ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में मॉनसून सत्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नेता विपक्ष राहुल गांधी के हर सवाल का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने क्लीयर कर दिया कि पाकिस्तान के साथ सीजफायर दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद हुआ था और इसमें दुनिया के किसी भी नेता का कोई रोल नहीं था।
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलो पीएम मोदी
राहुल गांधी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार ने पायलट्स के हाथ बांध दिए थे। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि हमें सेना की क्षमता और सामर्थ्य पर पूरा भरोसा था और हमने सेना को खुली छूट दी थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमने संकल्प लिया था कि आतंक के आकाओं को करारा जवाब दिया जाएगा। आतंकियों और उनके आकाओं को कल्पना से परे सजा देना और आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया लिया था।
राहुल गांधी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने सीजफायर करवाया। अगर पीएम मोदी के पास इंदिरा गांधी की हिम्मत के जैसी 50 फीसदी भी हिम्मत है तो वह कह दें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं'। पीएम मोदी ने पहली बार ट्रंप के युद्धविराम के दावों को लोकसभा में खारिज भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान एक बड़े हमले की योजना बना रहा है और मैंने उनसे कहा- उसे 'भारी कीमत' चुकानी पड़ेगी।
राहुल गांधी के सवालों का दिया जवाब
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि एक नया शब्द चला है। न्यू नॉर्मल। भाषण में विदेश मंत्री ने कहा कि सारे-सारे के देशों ने आतंकवाद को निंदा की है। मगर उन्होंने ये नहीं बताया कि पहलगाम के बाद एक भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की है। इस पर पीएम मोदी ने सदन में कहा, यूएन के 193 में सिर्फ तीन देशों ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। क्वॉड, ब्रिक्स, कोई भी देश हो, दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला। विदेश नीति पर स्पष्टता से कह रहा हूं, दुनिया का समर्थन तो मिला, लेकिन दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला।
Created On :   29 July 2025 10:02 PM IST