राहुल गांधी ने लद्दाख को लेकर मोदी सरकार को घेरा- 'चीन भारत की सीमा में घुसा, जमीन छीनी लेकिन मोदी जी...'
- मोदी सरकार पर बरसे राहुल
- राहुल के समर्थन में आई शिवसेना (यूबीटी)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख दौरे पर गए हुए हैं। वो यहां लद्दाखवासियों से उनकी समस्याओं को जनाने की कोशिश कर रहे हैं। युवाओं से, राहुल रोजगार और शिक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने आज यानी 20 अगस्त को पूर्व पीएम और अपने पिता राजीव गांधी की जयंती के मौके पर लद्दाख के पैंगोंग त्सो के तट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने पिता के चरणों में पुष्प अर्पित करने के बाद कांग्रेस नेता ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, केंद्र की गलत नीतियों की वजह से चीन, भारती की सीमा में घुस आया है।
राहुल ने मीडिया से खास बातचीत में लद्दाख को लेकर कहा, यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है। लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है, वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं और बेरोजगारी की समस्या है। लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए।
राहुल के बयान को शिवसेना यूबीटी ने किया समर्थन
शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी की तरह ही केंद्र की मोदी सरकार को चीन के मुद्दे पर घेरा है। राउत ने कांग्रेस नेता का समर्थन करते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है और इसके सबूत भी सामने आए हैं। अगर रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री इसे स्वीकार नहीं करते हैं तो लगता है कि यह भारत माता के साथ नाइंसाफी है। राहुल गांधी अगर कुछ कहते हैं तो सोच-समझकर कहते हैं।" चीन और भारत के बीच में बीते दिन ही कमांडर लेबल की मीटिंग हुई थी जिसमें दोनों देशों ने एक साथ कहा था कि, वो सभी नियमों को मानेंगे।
Created On :   20 Aug 2023 11:41 AM IST