लोकसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी ने केरल में चुनावी प्रचार के दौरान बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा निशाना, इलेक्टोरल बॉन्ड को बताया सबसे बड़ी हफ्तेबाजी

राहुल गांधी ने केरल में चुनावी प्रचार के दौरान बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा निशाना, इलेक्टोरल बॉन्ड को बताया सबसे बड़ी हफ्तेबाजी
  • गांधी ने भाजपा के संकल्प पत्र पर कसा तंज
  • इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क,वायनाड। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल के मल्लापुरम में चुनावी प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कुछ वादे किए हैं। उनके पास मुख्यतः दो विचार हैं, एक

चुनावी बॉन्ड को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ये नरेंद्र मोदी का आइडिया था। राजनीति में पारदर्शिता लाने की पीएम मोदी की बात को लेकर गांधी ने कहा कि चुनावीबॉण्ड में नाम किसके कहने पर छिपे हुए थे। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद डाटा को कौन रोक रहा था। राहुल गांधी ने चुनावी बॉन्ड को सबसे बड़ी हफ्तेबाजी बताया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर प्रचार अभियान के दौरान कहा भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार चुनिंदा कारोबारियों को निशाना बना रही है।

लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे गांधी ने संबोधित जनता से अपील करते हुए कहा आप कांग्रेस और भाजपा का घोषणा पत्र पढ़कर देख लो। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी वर्गों के लिए रणनीति बनाई है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में रोजगार, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं, सभी के लिए रणनीति बनाई है। गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश के कुछ उद्योगपतियों की मदद करने का भी आरोप लगाया। गांधी ने आरोप लगाया, 'हर छोटे शहर या गांव में कुछ लोग होते हैं जो शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर सड़कों पर पैसे वसूलते हैं। मलयालम में आप इस जबरन वसूली को 'कोल्ला आदिक्कल' कहते हैं, लेकिन मोदी इसे इलेक्टोरल चुनावी बॉण्ड कहते हैं। जैसा आम चोर सड़कों पर करते हैं, वैसा प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं।

Created On :   16 April 2024 1:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story