मानसून सत्र: राज्यसभा में बिहार एसआईआर के मुद्दे को लेकर हंगामा , कार्यवाही फिर हुई शुरु

By - Bhaskar Hindi |31 July 2025 12:08 PM IST
- बिहार एसआईआर मुद्दे को लेकर हंगामा
- 2025 में यह मतदाता सूची गलत हो गई?
- योजना बनाने के संबंध में INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में बिहार एसआईआर के मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ। इसके बाद कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई। अब फिर से उच्च सदन की कार्यवाही शुरु हो गई। TMC सांसद डोला सेन ने SIR के मुद्दे पर कहा, "इसी मतदाता सूची पर पीएम मोदी चुनकर प्रधानमंत्री बने। 2024 में यह मतदाता सूची सही थी और 2025 में यह मतदाता सूची गलत हो गई? ऐसा कैसे हो सकता है। जब तक हम नहीं जीतते तब तक हम प्रदर्शन करेंगे।
संसद भवन में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कार्यालय में सदन की रणनीति की योजना बनाने के संबंध में INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक जारी है।
Created On :   31 July 2025 11:40 AM IST
Next Story