सीएए पर बयान देना केजरीवाल को पड़ा भारी: शरणार्थियों ने आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, दिल्ली सीएम ने बीजेपी पर लगाया आरोप

  • केजरीवाल के बयान से खफा शरणार्थी
  • सीएम आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
  • केजरीवाल ने सीएए का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) पर दिये बयान से हिंदू शरणार्थी खफ हैं। उन्होंने गुरुवार को केजरीवाल के आवास के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने जमकर नारेबाजी भी की।

बता दें कि गुरुवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएए को देश के लिए खतरा बताया था। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा था, 'पार्टीशन के समय जो पलायन हुआ था, उससे भी बड़ा पलायन होगा। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में 3-4 करोड़ अल्पसंख्यक रहते हैं। भारत की नागरिकता उनका सपना और भारत ने दरवाजा खोल दिया तो वो यहां आएंगे। तब आप क्या करेंगे।'

केजरीवाल ने कहा, 'गृहमंत्री कह रहे हैं। 2014 से पहले आ चुके लोगों को बसाया जाएगा। क्या अभी आना बंद हो गया है? 2014 से पहले इन लोगों में डर था कि पकड़े गए तो घुसपैठिए हैं, जेल में डाल दिया जाएगा। इतने दरवाजे खोल रहे हैं, इसके बाद इतनी भारी संख्या में लोग आने वाले हैं कि कल्पना करना मुश्किल है।'

आप सुप्रीमो ने आगे कहा, 'अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को लाकर उन्हें नौकरी दोगे, उनके राशन कार्ड बनाओगे। पाकिस्तान के लोगों ने टैक्स नहीं दिया। यहां के लोगों ने दिया है। यहां के लोगों के टैक्स के पैसे से आप उन लोगों को बसाना चाहते हो, मुझे यह मंजूर नहीं है।'

दिल्ली के सीएम ने लोगों से सवाल पूछा, 'मैं आपसे पूछता हूं कि अगर आप सड़क के उस पार पाकिस्तान से आए लोगों की झुग्गियां बसा दी गईं तो ये आपको मंजूर होगा। क्या आपकी बहू-बेटियां सुरक्षित होंगी। आप खुद को सुरक्षित महसूस करोगे। क्या देश सुरक्षित रहेगा। ऐसे कई लोगों को पाकिस्तान ही भेज देगा। कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो जाएगी।'

उन्होंने विदेशों का उदाहरण देते हुए कहा, 'कनाडा ने अपने दरवाजे खोले, विकसित देश था और आज हालत खराब है। अब वो इमिग्रेशन रोक रहे हैं। यूएस में रोका जा रहा है। पूरी दुनिया का हाल है। हमारे देश में पिछले 10 साल में 11 लाख उद्योगपतियों ने भारत छोड़ा, केंद्र की नीतियों और अत्याचार की वजह से देश छोड़ा। ये अमीर हैं, ये व्यापार खोलेंगे, फैक्ट्री लगाएंगे और रोजगार देंगे।' इन्हें आप लाइए।'

बीजेपी पर लगाया आरोप

शरणार्थियों के विरोध प्रदर्शन पर केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कुछ पाकिस्तानियों ने मेरे घर के बाहर प्रदर्शन किया। जिसमें दिल्ली पुलिस और बीजेपी ने इनका पूरा समर्थन किया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'आज कुछ पाकिस्तानियों ने मेरे घर के सामने प्रदर्शन और हुड़दंग किया। दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूरा सम्मान और संरक्षण दिया। बीजेपी ने इनका पूरा समर्थन किया। बीजेपी मुझसे नफरत करते-करते पाकिस्तानियों के साथ खड़ी हो गई, भारत के साथ गद्दारी करने लगी? इस CAA के बाद ये पाकिस्तानी पूरे देश में फैल जाएंगे और इसी तरह हमारे ही मुल्क के लोगों को इस तरह हड़काएंगे और हुड़दंग करेंगे।'

Created On :   14 March 2024 8:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story