Owaisi On Tejaswi Yadav: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर ओवैसी ने साधा निशाना, कहा- 'चारों भगोड़े भाग गए, अब आरजेडी भिखारी बनकर मेरे पास आएगी'

- असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर कसा तंज
- किशनगंज की रैली में ओवैसी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना
- आरजेडी को ओवैसी ने बताया भिखारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के किशनगंज में हुई रैली में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी यादव को भी चुनौती देते हुए कहा है कि, चारों भगोड़े भाग गए, इस बार आरजेडी भिखारी बनकर मेरे पास आएगी। मालूम हो कि, साल 2020 में आरजेडी के चार नेताओं ने ओवैसी की पार्टी से चुनाव लड़ा था लेकिन जीतने के बाद चारों ही नेता आरजेडी पार्टी में शामिल हो गए थे।
ओवैसी ने क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी को चुनौती देते हुए कहा है कि, जो भी चार विधायक पार्टी छोड़कर गए हैं वो बुझधिल हैं। आरजेडी को चुनौती देते हुए ओवैसी ने कहा कि, वो भिखारी बनकर मेरी पार्टी के पास आएंगे, चारों भगोड़े भाग गए और सीमांचल के लिए कुछ भी नहीं कर पाए। अख्तरुल इमान सिर्फ मेरी पार्टी के विधायक हैं, जो कि मेरे साथ हैं।
पाकिस्तान पर भी साधा निशाना
शनिवार को किशनगंज में ओवैसी की तरफ से हुई रैली को संबोधित करते समय कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम भी स्टेज पर मौजूद थे। बता दें, ये पिछले हफ्ते ओवैसी की पार्टी में शामिल हुए थे। ओवैसी ने मच पर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि, पाकिस्तान से आए हुए दहशतगर्दों ने पहलगाम की घटना को अंजाम दिया था और धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी है। इसके अलावा ओवैसी ने अपनी रैली में पहलगाम में अपनी जान खोने वाले लोगों के लिए एक मिनट तक का मौन रखा था। ओवैसी ने आगे कहा कि, पहलगाम में जो भी हुआ वो बहुत ही दुखदायी था और इंसानियत के पूरी तरह से खिलाफ था। ओवैसी ने आतंकवादी के खिलाफ सरकार के फैसले का समर्थन भी किया था।
Created On :   3 May 2025 5:02 PM IST