- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- देशी-विदेशी शराब की पेटियों से लदा...
Chandrapur News: देशी-विदेशी शराब की पेटियों से लदा ट्रक पकड़ा, चार आरोपियों पर मामला दर्ज

- ट्रक और अवैध शराब समेत 46.93 लाख का माल जब्त
- गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने दबोचा
Chandrapur News चंद्रपुर अपराध शाखा की टीमों ने जाल बिछाकर चिमूर पुलिस थाना सीमा क्षेत्र में देशी-विदेशी शराब का अवैध तरीके से परिवहन कर रहे आयशर ट्रक को पकड़कर उसमें भरे 530 शराब पेटियों को जब्त किया है। इस कार्रवाई में चंद्रपुर स्थानीय अपराध शाखा की टीमों ने अवैध देशी-विदेशी शराब और आयशर ट्रक क्र. सीजी 08 एजे 9948 समेत लगभग 46 लाख, 93 रुपए 800 रुपयों का माल जब्त किया है।
एक आयशर ट्रक चंद्रपुर जिले से अवैध शराब लेकर गडचिरोली जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर एलसीबी टीम ने पुलिस स्टेशन चिमूर अंतर्गत मौजा बंदर (शिवापुर) परिसर में राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 353 मार्ग पर आयशर ट्रक कं. सीजी 08 एजे 9948 को रोखकर पुछताछ की। वाहन चालक भंडारा जिले के पाथरी निवासी विशाल देव उइके (27) वर्ष, उसके साथीदार पप्पू परसराम वाघाडे, सुरेश बंडुजी युवनाते को हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी ली। तलाशी दौरान वाहन में एक अलग लकड़ियों का बॉक्स बनाकर उसमें देशी, विदेशी व बीयर सहीत कुल 26 लाख 93 हजार 800 रूपए की शराब बरामद की गई।
इस कार्रवाई में पुलिस ने सामग्री सहीत कुल 46 लाख 93 हजार 800 रूपए का माल जब्त किया। इस मामले में वाहन चालक विशाल कमलदेव उइके, पप्पु परसराम वाघाडे, गुरेश बंडुजी युवनाते, विशाल जांभुलकर के खिलाफ चिमूर पुलिस थाना मंे अपराध दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई एसपी के मार्गदर्शन में एलसीबी निरीक्षक अमोले काचोरे के नेतृत्व में सपोनी दिपक प्रवार, बलराम झाडोकार, पुलिस उपनिरीक्षक संतोष निंभोरकर, सफौ स्वामीदास चालेकर, नितीन सालवे, जयंता चुनारकर, जयसिंग, प्रकाश बल्की, संजय वाढई, नितीन कुरेकार, संतोष येलपुलवार, गणेश भोयर, गोपीनाथ नरोटे, गोपाल अतकुलवार, प्रदिप मडावी, प्रसाद डे आदि ने की।
Created On :   3 May 2025 4:17 PM IST