राजद के मनोज झा ने दी नसीहत- बिहार भाजपा के नेता अपने प्रदेश को वाजिब हक दिलाएं

राजद के मनोज झा ने दी नसीहत- बिहार भाजपा के नेता अपने प्रदेश को वाजिब हक दिलाएं

डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा ने शनिवार को कहा कि राजद ने हमेशा बिहार की बेहतरी और जनसरोकार के मुद्दे को लेकर संघर्ष और आंदोलन किया है। उन्होंने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि बिहार भाजपा के नेता अपने प्रदेश को वाजिब हक दिलाएं।

पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए झा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की आवश्यकता है। लेकिन, बिहार को केंद्र सरकार द्वारा उसका हक और अधिकार नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भाजपा को ये बातें याद रहती थी। लेकिन, अब ये बातें वो भूल गई।

उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि भाजपा बिहार के नेता के लिए बिहार की कोई अहमियत नहीं है। इनका ध्यान बिहार पर कब जायेगा। प्रो. झा ने आगे कहा कि भाजपा जातीय गणना को लेकर दोहरी राजनीति कर रही है। लोगों का ध्यान हटाने के लिए नफरत और धर्म की राजनीति के सहारे राजनीतिक हित साधने में लगी हुई है। बिहार में प्रदर्शन करने वाली पार्टी भाजपा को बताना होगा कि बोरे में मिर्ची लेकर किस तरह से शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाता है। जिसकी छज्जूबाग में मृत्यु हुई उसे भी भाजपा राजनीतिक मुद्दा बना रही है, ये कौन सी सोच है।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने झूठ बोलकर जहां की अनुमति ली थी वहां से आगे निकलकर निषिद्ध क्षेत्र में बगैर परमिशन के प्रदर्शन किया, जो कहीं से भी उचित नहीं था। इस दौरान राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो. झा एवं प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के संयुक्त हस्ताक्षर से राज्य भर के जिलों में दो-दो प्रवक्ताओं के मनोनयन की भी घोषणा की।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 July 2023 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story