Operation Sindoor: संजय राउत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को बताया 'फेल', पहलगाम हमले के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ठहराया जिम्मेदार, मांगा इस्तीफा

- संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
- पहलगाम हमले को बताया सरकार की चूक
- गृहमंत्री अमित शाह का मांगा इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' को 'फेल' बताते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले को रोकने में नाकाम रहने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है। उनके इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया है।
लापरवाही के लिए अमित शाह का इस्तीफा लें पीएम
राउत मीडिया से बातचीत में कहा, " 'ऑपरेशन सिंदूर' विफल रहा है। हालांकि, हम विपक्ष में हैं और राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए इस पर बात करने से बचते हैं।" उन्होंने कहा, " 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाने की जरूरत क्यों पड़ी? क्योंकि पहलगाम में 26 लोग मारे गए और इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं।" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री को अमित शाह की लापरवाही के लिए उनसे इस्तीफा मांगना चाहिए था। इसके विपरीत, अमित शाह हमें उपदेश दे रहे हैं।"
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर बाला साहेब ठाकरे जीवित होते तो वे 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "गले लगाते"। उनके इसी बयान पर राउत ने पलटवार किया था।
शिवसेना सांसद ने कहा, "बाला साहेब ठाकरे अतीत में विवादों के दौरान भाजपा नेताओं का समर्थन करने के लिए पश्चाताप से भर गए होते।" राउत ने एनडीए नेताओं पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर असंवेदनशील बयान जारी करने का आरोप लगाया।
सवालों का सामना करने से डरते हैं मोदी-शाह
इससे पहले, राउत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर संसद के दो दिवसीय विशेष सत्र की 'इंडिया' ब्लॉक की मांग को दोहराया। उन्होंने कहा, "हमारी मांग को स्वीकार करने की बजाय, भाजपा ने विदेश में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा।" उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सवालों का सामना करने से डरते हैं और यही कारण है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं द्वारा संसद के विशेष सत्र की मांग को नजरअंदाज कर दिया गया।
Created On :   27 May 2025 7:38 PM IST