सुल्तानगंज-अगुवानी निर्माणाधीन पुल ढहने के मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर भाजपा हुई आक्रामक, सरकार का फूंकेगी पुतला

सुल्तानगंज-अगुवानी निर्माणाधीन पुल ढहने के मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर भाजपा हुई आक्रामक, सरकार का फूंकेगी पुतला
The bridge under construction on the Ganga river in Bihar again fell into the river .
पुल पर सियासत तेज
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में सुल्तानगंज-अगुवानी निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले की निष्पक्ष जांच के लिए भाजपा अब सड़कों पर उतरने का निर्णय लिया है। भाजपा के प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि निर्माणाधीन पुल गिरने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर भाजपा नौ जून को सभी जिला मुख्यालयों में सरकार का पुतला दहन करेगी। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल 12 जून को महामहिम राज्यपाल से मिलेगा तथा उनसे इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह करेगी।

पटना के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पटेल ने कहा कि सुल्तानगंज-अगुवानी निर्माणाधीन पुल गिरने के लिए वे किसी को दोष नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर कोई दोषी है तो सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोषी हैं। उन्होंने कहा कि जब पुल गंगा नदी में समा गया तब कहा जाने लगा कि इसका डिजाइन ही गलत था। ऐसी स्थिति में एक इंजीनियर मुख्यमंत्री द्वारा निर्माण का आदेश दिया जाना, इसके भ्रष्टाचार को कहानी को खुद बयां कर रहा है।

पटेल ने यह भी कहा कि पहली बार जब यह पुल गिरा था, उसके बाद इसके निर्माण कार्य को फिर से शुरू कराया गया और 300 करोड़ कम्पनी को भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि यह जनता का पैसा था और जब तक इस मामले की जांच पटना उच्च न्यायालय के सिटिंग जज या सीबीआई से नहीं होती है तब तक भाजपा चैन से नहीं बैठने वाली है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जब सरकार ही दोषी है तो फिर इसकी जांच सरकार कैसे कर सकती है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Jun 2023 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story