सुल्तानगंज-अगुवानी निर्माणाधीन पुल ढहने के मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर भाजपा हुई आक्रामक, सरकार का फूंकेगी पुतला

पटना के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पटेल ने कहा कि सुल्तानगंज-अगुवानी निर्माणाधीन पुल गिरने के लिए वे किसी को दोष नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर कोई दोषी है तो सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोषी हैं। उन्होंने कहा कि जब पुल गंगा नदी में समा गया तब कहा जाने लगा कि इसका डिजाइन ही गलत था। ऐसी स्थिति में एक इंजीनियर मुख्यमंत्री द्वारा निर्माण का आदेश दिया जाना, इसके भ्रष्टाचार को कहानी को खुद बयां कर रहा है।
पटेल ने यह भी कहा कि पहली बार जब यह पुल गिरा था, उसके बाद इसके निर्माण कार्य को फिर से शुरू कराया गया और 300 करोड़ कम्पनी को भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि यह जनता का पैसा था और जब तक इस मामले की जांच पटना उच्च न्यायालय के सिटिंग जज या सीबीआई से नहीं होती है तब तक भाजपा चैन से नहीं बैठने वाली है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जब सरकार ही दोषी है तो फिर इसकी जांच सरकार कैसे कर सकती है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jun 2023 8:31 PM IST