सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे, जानिए एमपी में सीएम चेहरे की रेस में कौन है सबसे आगे

सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे, जानिए एमपी में सीएम चेहरे की रेस में कौन है सबसे आगे
  • किस पार्टी को जनता का साथ मिलने वाला है।
  • 23 प्रतिशत लोगों ने कमलनाथ पर भरोसा जताया है।

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन राज्य में राजनैतिक पार्टियों ने पहले ही चुनावी हलचल तेज कर दी है। बीते कुछ दिनों से राज्य की सियासत को लेकर कई तरह के सर्वे सामने आ रहे हैं। जिसमें यह जानने की कोशिश की जा रही है कि प्रदेश की जनता का मूड क्या है और किस पार्टी को जनता का साथ मिलने वाला है। इसी बीच एक और सर्वे सामने आया है जिसमें यह जानने की कोशिश की गई कि जनता किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

बता दें जी न्यूज का हाल ही में एक सर्वे सामने आया है जिसमें पूछा गया था कि आप इस बार सीएम के रूप में किसे देखना पसंद करेगें। सर्वे में जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें जनता ने मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। दूसरे नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम सामने आया है। वहीं सर्वे में ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह को जनता का बहुत कम समर्थन मिला है। सर्वे में शिवराज सिंह चौहान को 36 प्रतिशत जनता ने पसंद किया है। सीएम चेहरे की रेस में वह सबसे आगे हैं। वहीं 23 प्रतिशत लोगों ने कमलनाथ पर भरोसा जताया है।

सर्वे में सीएम को लेकर सामने आए आकंडे

शिवराज सिंह चौहान- 36%

कमलनाथ- 23%

दिग्विजय सिंह- 06%

ज्योतिरादित्य सिंधिया- 10%

नरोत्तम मिश्रा- 03%

जीतू पटवारी- 09

अन्य- 13%

बता दें इससे पहले भी एबीपी के सी-वोटर ने सर्वे किया था जिसमें मध्यप्रदेश में बीजेपी को किसके चेहरे पर चुनाव लडना चाहिए इस सवाल को पूछा गया था। इस सर्वे में देशभर के लोगों को शामिल किया गया था। विकल्प के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का विकल्प दिया गया था। इस सवाल के जवाब में जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को 37 प्रतिशत, शिवराज सिहं चौहान को 24 प्रतिशत, ज्योतिरादित्य सिंधिया को 20 फीसदी लोगों ने पसंद किया था वहीं 19 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं का विकल्प चुना था।

Created On :   13 Jun 2023 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story