राज्यसभा चुनाव: राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची से नाम कटने पर आई सुशील मोदी की प्रतिक्रिया, बोले - देश में ऐसे बहुत कम....

राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची से नाम कटने पर आई सुशील मोदी की प्रतिक्रिया, बोले - देश में ऐसे बहुत कम....
  • बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
  • सुशील मोदी का नाम नहीं
  • डॉ. भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को बनाया उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी बिहार से जो दो उम्मीदवारों का चयन किया है उसमें सुशील मोदी का नाम नहीं है। इसके बाद सुशील मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'देश में बहुत कम कार्यकर्ता होंगे जिनको पार्टी ने 33 वर्ष तक लगातार देश के चारों सदनों में भेजने का काम किया हो। मैं पार्टी का सदैव आभारी रहूंगा और पहले के समान कार्य करता रहूंगा।' इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य पोस्ट में डॉ. भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को राज्य से उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा,' डॉ. भीम सिंह और श्रीमती धर्मशीला गुप्ता को बिहार से राज्यसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार बनाये जाने पर हार्दिक बधाई।'

इसके अलावा बिहार बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए लिखा, 'आगामी राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव 2024 के लिए घोषित किए गए भारतीय जनता पार्टी के बिहार से उम्मीदवार डॉ. धर्मशीला गुप्ता और डॉ. भीम सिंह के साथ सभी अधिकृत प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामनाएं।'

बीजेपी ने इन्हें बनाया उम्मीदवार

पार्टी ने यूपी से सुधांशु त्रिवेदी और आरपीएन सिंह के अलावा राज्य से चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन को भी उम्मीदवार बनाया है। वहीं हरियाणा से पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला के नाम का ऐलान किया गया है। वहीं बिहार से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह, छत्तीसगढ़ से राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह, कर्नाटक से श्री नारायणा कृष्णासा भांडगे, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य के नामों का ऐलान किया है।

इससे पहले टीएमसी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी ने पत्रकार सागरिका घोष के अलावा नदीमुल हक, सुष्मिता देव और ममता बाला ठाकुर को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि राज्यसभा से पश्चिम बंगाल की पांच सीटें अप्रैल में खाली होने वाली हैं। राज्य से 4 उम्मीदवार टीएमसी और एक बीजेपी का होगा। बीजेपी ने सामिक भट्टाचार्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस साल 68 सांसदों का कार्यकाल राज्यसभा से समाप्त हो जाएगा। जिनमें से सबसे ज्यादा बीजेपी के 32 हैं। वहीं इसके बाद दूसरा नंबर कांग्रेस का आता है जिसके 11 सांसद हैं। वहीं राज्यसभा चुनाव की तारीख के बारे में बात करें तो 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होगा। जिसके नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।

Created On :   11 Feb 2024 5:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story